राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बंद पड़े संस्थानों को खोलने के लिए Unlock All Industries की मुहिम, मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

कोरोना के चलते बीते करीब चार महीने से बंद पड़े जिम, योगा सेंटर, डांस इंस्टिट्यूट, म्यूजिक एकेडमी और कोचिंग संचालकों ने अनलॉक ऑल इंडस्ट्रीज मुहिम (UAI) शुरू की है. इस मुहिम के तहत कोविड- 19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में अब कई सेन्टर्स अनलॉक किए गए हैं, लेकिन राजस्थान में अब भी जिम, योगा सेंटर, डांस-म्यूजिक इंस्टिट्यूट नहीं खोले जा सके हैं. इसको लेकर UAI ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनको खोलने की मांग की है.

jaipur news  etv bharat news  corona in rajasthan  unlock process in rajasthan  lockdown in rajasthan  international bodybuilder priya singh  unlock all industries
निजी संस्थानों को खोलने की मांग

By

Published : Jul 21, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर में करीब चार माह से बंद पड़े जिम, योगा सेंटर, डांस इंस्टिट्यूट, म्यूजिक एकेडमी और कोचिंग संचालकों ने अनलॉक ऑल इंडस्ट्रीज मुहिम शुरू की है. इसके तहत कोविड- 19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में अब कई सेन्टर्स अनलॉक किए गए हैं, जिन्हें खोलने के लिए UAI ने सीएम अशोक गहलोत से मांग की है.

निजी संस्थानों को खोलने की मांग

अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के अनुसार अनलॉक- 1 में जिम, स्पोर्ट्स एकेडमी और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हैं, जिसके चलते इनके संचालकों के सामने रोजी-रोटी का भारी संकट आ खड़ा हुआ है. वे अपने परिवार का भरण-पोषण और किराया तक चुकाने में असमर्थ हैं. जब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है, ऐसे में फिटनेस सेंटर और जिम खोलने में क्या आपत्ति है? यदि जिम सेंटर खोल दिए जाए तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे. लेकिन अफसोस है कि, ये सब नहीं खुलने से हालात यह हो गई है की घर चलाना मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन ने किया बच्चों के भविष्य पर वार...PM और CM से मदद की गुहार

वहीं इस मुहिम के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि, चार महीने से बंद पड़े इन सेन्टर्स से जब एक पैसा भी नहीं कमा रहे तो बिजली-पानी बिल के अलावा एकेडमी का किराया कैसे चुकाएंगे. लेकिन सरकार तो होटल-रिसोर्ट में सियासी उलझनों में जनता के दुःख दर्द पर ध्यान ही नहीं दे रही. ऐसे में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, अगर जल्द सभी संस्थान नहीं खोले गए तो कोरोना से मरें ना मरें भूख से जरूर दम तोड़ देंगे.

सभी संस्थान के संचालको ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि उनकी ओर ध्यान दिया जाए और बंद पड़े इन सभी सेन्टर्स को सरकार दोबारा से खोले. ताकि उनके जीवन की भी पटरी दोबारा दौड़ सके. ऐसे में यदि समय रहते सरकार कोई फैसला नहीं लेगी तो मजबूरन अनलॉक ऑल इंडस्ट्रीज मुहिम से जुड़े लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देकर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details