जयपुर. तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन की ओर से सक्षम महोत्सव 2021 मनाया जा रहा है, जो 15 फरवरी तक चलेगा. इसको लेकर गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रवि अग्रवाल ने राजस्थान में गेल कंपनी के क्रियाकलाप और विभिन्न उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने प्राकृतिक एवं घरेलू ऊर्जा जिसमें पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और बायो गैस शामिल है उनकी उपयोग की प्राथमिकता पर जोर दिया.
कार्यकारी निदेशक रवि अग्रवाल के अनुसार गेल की ओर से राज्य में प्राकृतिक गैस आधारित उद्योगों के विकास और वृद्धि के लिए राजस्थान में सीमित संभावनाएं खोजी है. इसके लिए गेल ने राजस्थान के विकास के लिए प्राकृतिक गैस, एलपीजी और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्रों में कई पहल की है. निर्बाध प्राकृतिक गैस की आपूर्ति ने राज्य में काफी सामाजिक-आर्थिक और बुनियादी ढांचे का विकास किया और बेहतर पर्यावरण के लिए हरित व स्वच्छ ऊर्जा के साथ राजस्थान की औधोगिक प्रगति में एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में काम किया है.