जयपुर.राजधानी के सेज थाना इलाके में एक सुनसान स्थान पर झाड़ियों के बीच में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर सेज थाना पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. हत्यारों ने महिला की हत्या करने के बाद एक बड़े पत्थर से चेहरे को कुचलने का प्रयास भी किया है. महिला के शव के पास ही पुलिस ने एक बड़ा पत्थर और वहीं कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. हालांकि महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सेज थाना इलाके में नेवटा बांध के पास सुनसान जगह में झाड़ियों के बीच एक महिला की लाश मिली है. जिसका चेहरा कुचला हुआ है. मृतका की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच की बताई जा रही है.