जयपुर.कानोता थाना इलाके में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बुरी तरह लहूलुहान कर हाईवे किनारे पर फेंक दिया. ताकि मामला दुर्घटना का लगे. सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को लहूलुहान हालत में एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी है.
युवक को लहूलुहान कर हाईवे किनारे फेंका घायल युवक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई है. बदमाशों ने शराब पार्टी करने के बाद रामकेश मीणा पर पत्थरों से हमला करके लहूलुहान कर दिया और मानगढ़ खोखावाला में सुनसान जगह पर हाईवे किनारे फेंक दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सूचना पर पहुंचे एसीपी बस्सी सुरेश सांखला ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. बस्सी कानोता थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:धोखाधड़ी! KBC में इनाम खुलने का झांसा देकर महिला से 3 लाख 95 हजार की ठगी, गहने तक बेचा
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने हत्या के इरादे से युवक पर पत्थर और अन्य चीजों से युवक पर ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया और मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए हाईवे किनारे फेंक दिया. लोगों की नजर हाईवे किनारे पड़े युवक पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. समय पर इलाज मिलने से युवक की जान तो बच गई, लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंची तो युवक की जान चली जाती. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें:अलवर: 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में 1 युवती गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
एसीपी बस्सी सुरेश सांखला ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. युवक को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बदमाशों ने रात के समय में युवक पर हमला करके हाईवे किनारे पर फेंक दिया था. कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.