राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - जयुपर में व्यक्ति का शव मिला

जयपुर के रानी सिसोदिया बाग के पीछे की दीवार के पास संदिग्ध हालत में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस संबंध में सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अज्ञात शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body found in jaipur, जयुपर में व्यक्ति का शव मिला

By

Published : Oct 6, 2019, 10:12 AM IST

जयपुर.राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना के रानी सिसोदिया बाग के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव बाग के पीछे दीवार के पास कंटीली झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की.

झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए आदर्श नगर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. प्रारंम्भिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति का शव दीवार के पास बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास पड़ा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने युवक की करंट लगने से मौत होने की आशंक जता रही है.

ये पढें: ...तो सांगोद चेयरमैन ने बीच सड़क कर दी सफाई कर्मी की पिटाई, VIDEO वायरल

वहीं इलाके में शव की खबर सुनकर मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो लेकर शव की पहचान करने कोशिश करते नजर आए. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details