राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना - Rajasthan Government Medical Scheme

राजस्थान के निवासियों के लिए 1 मई मजदूर दिवस से यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम नए नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम से लागू होगी. 1 अप्रैल से एक करोड़ 10 लाख  लाभार्थियों के अलावा सामान्य लोग भी 850 रुपए प्रति वर्ष देकर 5 लाख का बीमा ले सकेंगे.

Chief Minister Chiranjeevi Scheme,  Universal Health Scheme Rajasthan,  Rajasthan Government Medical Scheme
यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम

By

Published : Mar 18, 2021, 9:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान के निवासियों के लिए 1 मई मजदूर दिवस से यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम नए नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम से लागू होगी. 1 अप्रैल से एक करोड़ 10 लाख लाभार्थियों के अलावा सामान्य लोग भी 850 रुपए प्रति वर्ष देकर 5 लाख का बीमा ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना का ऐलान

बजट घोषणा यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम राजस्थान में 1 मई से 2021 से लागू हो जाएगी. अब इसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना होगा. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सदन में घोषणा करते हुए कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य में 24 फरवरी को बजट प्रस्तुत करते समय प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने की बात कही थी. इस स्कीम का नाम राजस्थान में अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना होगा और यह स्कीम मजदूर दिवस 1 मई से लागू होगी.

जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों प्रति व्यक्ति को 5 लाख की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से वर्तमान में पात्र एनएफएसए लाभार्थियों और आर्थिक सर्वेक्षण के तहत आने वाले लाभार्थियों लघु एवं सीमांत किसानों के अलावा बाकी बचे सभी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान के विकास के लिए टैक्स फ्री नहीं, टैक्स वाला बजट लाओः कैलाश मेघवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के तहत राज्य सरकार का 90% अंशदान होगा तो केंद्र सरकार का महज 10% अंशदान होगा. इस योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब इसका नाम चिरंजीवी मुख्यमंत्री योजना किया तो उन्होंने इशारा सीधे राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर किया. दरअसल पहले बजट के रिप्लाई में और आज भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सतीश पूनिया को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया और आज जब वह चिरंजीवी मुख्यमंत्री योजना की घोषणा कर रहे थे तो उन्होंने सतीश पूनिया की ओर उंगली उठा दी.

जिससे सदन में हर कोई हंसने लगा. दरअसल भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना और राजस्थान की भामाशाह योजना को मिलाकर राजस्थान में यह नई योजना चिरंजीवी मुख्यमंत्री योजना 1 मई से शुरू होगी. जिसमें राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति इलाज के लिए 500000 तक का बीमा महज 850 रुपए में करवा सकेगा. इस योजना के तहत 11000000 लाभार्थियों को यह बीमा फ्री में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details