जयपुर.देश भर में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए. राजधानी जयपुर के हाथी गांव में अनूठा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. हाथी गांव में हाथी ने ध्वजारोहण किया है. हाथी गांव के गेट पर हाथी ने तिरंगा फहराकर सलामी दी.
गजराज को तिरंगा फहराते हुए देखकर पर्यटक भी मंत्रमुग्ध हो गए. इस अद्भुत दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. राष्ट्रगान के दौरान हाथी ने सावधान की मुद्रा में सलामी दी. इस मौके पर हाथी गांव के फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह के साथ वन विभाग के कर्मचारी, हाथी मालिक, महावत और पर्यटक मौजूद रहे. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं वन्यजीवों में भी उत्साह देखा गया. आमेर हाथी गांव में हाथियों में भी गणतंत्र दिवस का उत्साह देखा गया.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथी गांव के मुख्य द्वार पर हाथी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वन विभाग की ओर से हाथी गांव में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर हाथी महावत, हाथी मालिक, पर्यटक और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी तिरंगे को सलामी दी. हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय पर्व पर हाथी द्वारा ही ध्वजारोहण किया गया. राष्ट्रगान के दौरान हाथी ने भी सावधान की मुद्रा में खड़े होकर तिरंगे की शान बढ़ाई.
जल भवन पर मुख्य अभियंता ने किया ध्वजारोहण
जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रदेश मुख्यालय 'जल भवन' पर देश का 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए समारोह मनाया गया. जल भवन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता (प्रशासन) राकेश लुहाड़िया ने घ्वजारोहण किया. इस मौके पर लुहाड़िया ने देशभक्ति को आन, बान और शान बताते हुए सभी से इसी जज्बे के साथ अपना योगदान देने को कहा. मुख्य अभियंता-तकनीकी संदीप शर्मा ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र के स्वरूप और इतिहास पर प्रकाश डाला.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2021: SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक दूसरे को 'राष्ट्रीय पर्व' पर बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम का संचालन जलदाय विभाग के सेवानिवृत्त कार्मिक नरेन्द्र भार्गव ने किया. भार्गव गत 41 वर्षों से जल भवन पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का संचालन रहे हैं. इस मौके पर अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कोठारी, अधिशाषी अभियंता सुनील मानवताल, नरेश बैरवा, सहायक अभियंता नरेंद्र शर्मा, निजी सहायक रवि खाकसा, कनिष्ठ अभियंता आकांक्षा गुप्ता और सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस
राजधानी जयपुर में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पति गोवर्धन बाढ़दार ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट जज, सीजेएम, न्यायिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.