जयपुर. उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर और गैस सिलेंडर सामने रखकर किया अनूठा प्रदर्शन किया. महिलाओं ने अपने उज्जवला कार्ड की फोटो कॉपी को जला कर केंद्र सरकार से गैस सिलेंडरों की कीमत कम करने की मांग की. उन्होंने कहा कि या तो सरकार सिलेंडरों की कीमत कम करे या फिर यह सिलेंडर वापस ले ले. महिलाओं ने इतने महंगे सिलेंडर भरने में असमर्थता जताई.
जयपुर में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में किया अनूठा प्रदर्शन - जयपुर न्यूज
जयपुर में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां और गैस सिलेंडर सामने रखकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने उज्जवला कार्ड की फोटोकॉपी की होली भी जलाई. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने गैस की कीमतें इतनी बढ़ी दी हैं कि उनके लिए सिलेंडर खरीदना मुमकिन नहीं है. ऐसे में या तो सरकार उज्जवला लाभार्थियों को सस्ते में सिलेंडर उपलब्ध करवाए या सिलेंडर वापस ले ले.
देश कल होली का पर्व मनाएगा. भले ही इस बार कोरोना के चलते सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में होलिका दहन किया जाएगा. लेकिन होलिका दहन से पहले राजधानी जयपुर में एक अनोखी होलिका दहन देखी गई. जिसमें गैस की कीमतों से परेशान होकर महिलाओं ने पहले गैस सिलेंडर सामने रखकर हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन किया और फिर होली जलाई. इसमें खास बात यह है कि प्रदर्शन करने वाली महिलाएं उज्जवला योजना की लाभार्थी हैं.
महिलाओं ने उज्जवला कार्ड की फोटोकॉपी की होली जलाई और प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि जब उन्हें सिलेंडर फ्री में देकर चूल्हे से आजादी दिलाई गई तो फिर अब उज्जवला कनेक्शन में तो कम से कम केंद्र सरकार गैस कम कीमतों पर उपलब्ध करवाए. महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए और फिर इसके बाद इन महिलाओं ने जयपुर के जेडीए सर्किल पर अपने उज्जवला कार्ड की फोटो कॉपियों को दहन किया.
महिलाओं ने कहा कि जब उज्वला योजना में उन्हें गैस इतनी महंगी मिल रही है तो फिर इस उज्जवला योजना का उन्हें क्या फायदा. क्योंकि वह इतनी सक्षम नहीं है कि गैस सिलेंडर भरवा सकें. ऐसे में केंद्र सरकार इनके उज्वला योजना में मिले गैस सिलेंडर वापस ले ले. यह विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम राजस्थान कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की ओर से किया गया था.