जयपुर. जहां एक ओर कोविड-19 पॉजिटिव आने वालों के घर तक पहुंचने से पड़ोसी और रिश्तेदार भी कतराते हैं, वहीं दूसरी एक परिवार ऐसा भी है जो इस संकट की घड़ी में इनके दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने को तत्पर रहता है. क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित कई ऐसे परिवार या लोग हैं जो अकेले ही घर में रहते हैं. जिनको संक्रमित होने के चलते भोजन बनाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वे दो वक्त का भोजन करने में भी असमर्थ हो रहे हैं. ऐसे जयपुर का जैन परिवार पिछले एक माह से इन्हीं कोविड पॉजिटिव या होम क्वॉरेंटाइन परिवारों को शुद्ध सात्विक भोजन खिलाने का सामाजिक सरोकार निभा रहा है.
जयपुर के जगतपुरा निवासी रजत जैन का पूरा परिवार इस अनूठी पहल में जुटा हुआ है. कोरोना पीड़ितों की मदद को लेकर सोशल मीडिया पर डाले गए एक मैसेज ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि आज पूरा परिवार कोरोना संक्रमितों की सेवा में लग गया. सुबह उठते ही पूरा परिवार इस काम में लग जाता है. समाजसेवी रजत जैन को मां सरोज जैन, पत्नी तन्वी जैन और बच्चों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
संक्रमित मरीजों के भोजन में खुराक का खास ख्याल रखा जाता है और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मसालों का ध्यान रखा जाता है. यही वजह है कि पूरा भोजन शुद्ध सात्विक है जिसे खाने में संक्रमितों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.