राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: जयपुर के परिवार की अनूठी पहल, होम क्वॉरेंटाइन हुए संक्रमितों तक पहुंचा रहा सात्विक भोजन - Jaipur Hindi News

कोरोना के इस संकट काल में कई लोगों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. लेकिन जैसे-जैसे पॉजिटिव केस बढ़ते गए लोगों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी दूरी बना ली. सबसे ज्यादा परेशानी होम क्वॉरेंटाइन हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन की आ रही थी. ऐसे में जयपुर के एक परिवार ने इसकी जिम्मेदारी उठाते हुए होम क्वॉरेंटाइन हुए कोरोना संक्रमितों को राहत दी है. देखिए खास रिपोर्ट...

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
जयपुर के एक परिवार की अनूठी पहल

By

Published : Nov 20, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. जहां एक ओर कोविड-19 पॉजिटिव आने वालों के घर तक पहुंचने से पड़ोसी और रिश्तेदार भी कतराते हैं, वहीं दूसरी एक परिवार ऐसा भी है जो इस संकट की घड़ी में इनके दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने को तत्पर रहता है. क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित कई ऐसे परिवार या लोग हैं जो अकेले ही घर में रहते हैं. जिनको संक्रमित होने के चलते भोजन बनाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वे दो वक्त का भोजन करने में भी असमर्थ हो रहे हैं. ऐसे जयपुर का जैन परिवार पिछले एक माह से इन्हीं कोविड पॉजिटिव या होम क्वॉरेंटाइन परिवारों को शुद्ध सात्विक भोजन खिलाने का सामाजिक सरोकार निभा रहा है.

जयपुर के एक परिवार की अनूठी पहल

जयपुर के जगतपुरा निवासी रजत जैन का पूरा परिवार इस अनूठी पहल में जुटा हुआ है. कोरोना पीड़ितों की मदद को लेकर सोशल मीडिया पर डाले गए एक मैसेज ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि आज पूरा परिवार कोरोना संक्रमितों की सेवा में लग गया. सुबह उठते ही पूरा परिवार इस काम में लग जाता है. समाजसेवी रजत जैन को मां सरोज जैन, पत्नी तन्वी जैन और बच्चों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

संक्रमित मरीजों के भोजन में खुराक का खास ख्याल रखा जाता है और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मसालों का ध्यान रखा जाता है. यही वजह है कि पूरा भोजन शुद्ध सात्विक है जिसे खाने में संक्रमितों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

पढ़ेंःजयपुर: बुलेट बाइक के साइलेंसर के जरिए पटाखे की आवाज निकालने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए खासतौर पर हैल्दी व पौष्टिक खाना पकाया जाता है और वो भी साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए. पौष्टिक सब्जियों से लेकर दाल-चावल को धोकर काम तैयार किया जाता है. वहीं कोरोना संक्रमितों के लिए दाल-सब्जियों में तीखे गरम मसाले सामान्य भोजन की अपेक्षा कम उपयोग में लिए जाते हैं, जहां मैदा-बेसन का प्रयोग भी मना है. वही भोजन तैयार होने के बाद प्लास्टिक के बॉक्स और पैकेट्स में इनको अलग-अलग पैक किया जाता है और फिर खुद रजत जैन अपनी स्कूटी पर चिन्हित क्वॉरेंटाइन घरों तक भोजन देते हैं.

संक्रमितों के घर दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे तक भोजन दिया जाता है. जहां कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा जाता है. एक परिवार की इस अनूठी पहल की हर कोई तारीफ भी कर रहा है. जिनकी वजह से आज हर संक्रमित जरूरतमंद तक मदद पहुंच पा रही है. इस परिवार का एक ही मकसद है कोई भी संक्रमित व्यक्ति भोजन से वंचित ना रहे. ऐसे में हम भी आशा करते हैं कि इस परिवार को भी सेवा के बदले ढेर सारी दुआएं मिलें.

Last Updated : Nov 20, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details