जयपुर.संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित इंटरनेशनल डे फॉर गर्ल्स चाइल्ड के अवसर पर 11 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट में अनूठी पहल होगी. जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को 5 बालिकाएं आधे घंटे के लिए जिला कलेक्टर और 4 अतिरिक्त जिला कलेक्टर की भूमिका में प्रशासनिक निर्णय लेंगी.
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के सहयोग से प्लान इंडिया इंटरनेशनल एवं शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति (एसआरकेपीएस) संस्थान की ओर से आयोजित किए जा रहे इस इवेंट को ‘गर्ल्स टेकओवर : बिल्डिंग ए मूवमेंट फोर गर्ल्स गेट इक्वल’ नाम दिया गया है. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि यह इवेंट बालिकाओं और युवतियों को उनकी नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता प्रदर्शित करने का एक अवसर देगा. इसमें वे वास्तविक परिस्थितियों में निर्णायक भूमिका निभाते हुए स्वयं को और सशक्त भूमिका में पाएंगी.