जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ इससे बचने के लिए घर पर बने मास्क पहनने का भी आह्वान किया था. जिसके बाद मानो सोशल मीडिया पर हर कोई घर पर बने मास्क पहनकर फोटो अपलोड करने लग गया.
इसमें मोदी केबिनेट के जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पीछे नहीं रहे. जिन्होंने अपनी पत्नी द्वारा घर पर बनाएं मास्क को पहनकर अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर को बदल ली.
घर के बने मास्क में नजर आए केंद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दरअसल, पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में मुंह पर गमछे वाले मास्क की फोटो लगा ली. इसके बाद केंद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी मास्क लगी पिक्चर लगा कर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया.
पढ़ें:उदयपुर में 3 मई तक लागू रहेगी धारा 144, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
प्रोफाइल पिक्चर में शेखावत के घर पर बना मास्क बना हुआ है. उनकी पत्नी नोनंद कंवर ने स्वयं घर पर मास्क बना रही है. केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रतिदिन 100 के करीब मास्क तैयार कर रही है. वो अब तक 1000 से ज्यादा मास्क खुद घर पर बनाकर वितरित कर चुकी है.
पढ़ेंःदौरे पर निकले अजमेर SP कुंवर राष्ट्रदीप, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के अलावा भी सभी लोग मास्क जरूर लगाएं. यदि सभी लोग मास्क लगाएं तो कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है. विशेषज्ञों ने यह भी पाया कि न केवल खांसने बल्कि सांस लेने के दौरान भी संक्रमित व्यक्ति दूसरों को प्रभावित करता है. यही वजह है कि खुद केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने भी मास्क बनाने का निर्णय लिया और सिलाई मशीन लेकर दिन-रात मास्क बनाने में जुटी हुई है.