राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New Solar Parks in Rajasthan : जैसलमेर-बीकानेर में विकसित होंगे 1800 मेगावाट क्षमता के दो सोलर पार्क, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी..

जैसलमेर और बीकानेर में 18000 मेगावाट क्षमता के दो नए सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे. इसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने दे दी है. जैसलमेर में 800 मेगावाट (800 MW Solar park in Jaisalmer) और बीकानेर में एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे.

New Solar Parks in Rajasthan
जैसलमेर-बीकानेर में विकसित होंगे 1800 मेगावाट क्षमता के दो सोलर पार्क

By

Published : Mar 1, 2022, 4:36 PM IST

जयपुर. सौर ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान को एक और बड़ी सफलता मिली है. जल्द ही जैसलमेर और बीकानेर में 1800 मेगावाट क्षमता के दो नए सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे. केन्द्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई (Union ministry of power approves Jaisalmer and Bikaner solar parks) है. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने दी.

अग्रवाल ने बताया कि 2245 मेगावाट क्षमता का विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क भी जोधपुर के भडला में विकसित किए जाने का श्रेय भी राजस्थान को ही है. इसी तरह से अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा 925 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क जैसलमेर जिले के नोख में विकसित किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच और मुख्यमंत्री गहलोत की पहल पर अब पहले चरण में जैसलमेर में 800 मेगावाट और बीकानेर में एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित किए (1000 MW Solar park in Bikaner) जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हो गई है.

पढ़ें:जैसलमेर सोलर पार्क निर्धारित समय पर होगा पूर्ण: सुबोध अग्रवाल

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान देश में लगातार ऊंची छलांग लगा रहा है. उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा आधारित पार्कों में तापीय विद्युतगृहों की तुलना में अत्यधिक सस्ती दर पर विद्युत उत्पादन होता है. भाटी ने बताया कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी प्रदेश बन गया है. इंवेस्ट राजस्थान के दौरान भी प्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में करीब 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू एलयूआई पर हस्ताक्षर हुए हैं.

पढ़ें:विद्युत उत्पादन निगम पश्चिमी राजस्थान में स्थापित करेगा सोलर पार्क, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

इन्हें मिली सोलर पार्क बनाने की जिम्मेदारी: अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पहले चरण में जैसलमेर में 800 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के माध्यम से और बीकानेर में एक हजार मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की सहायक कंपनी राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट के माध्यम से विकसित करने की स्वीकृति जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि इन दोनों पार्कों को केन्द्र सरकार की योजना के मोड 8 के तहत विकसित किया जाएगा.

पढ़ें:नोख सोलर पार्क निर्धारित समय 30 मार्च 2022 तक होगा पूर्ण: सुबोध अग्रवाल

साढे 10 गीगावाट उत्पादन क्षमता वाला राजस्थान पहला राज्य: डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में इस समय 10560 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित की जा चुकी है. इस तरह से 10 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश बन चुका है. नए पार्कों की स्थापना के साथ ही राज्य में अक्षय ऊर्जा आधारित आधारभूत ढांचा विकसित होने से निवेश और रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश में सस्ती और ग्रीन एनर्जी का उत्पादन बढ़ सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details