राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ओम बिरला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Om Birla arrives Jaipur Airport

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. लेकिन दोनों ही नेताओं को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर कोई भी दिग्गज नेता दोनों नहीं पहुंचा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ओम बिरला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, Union ministers Smriti Irani and Om Birla reached Jaipur airport
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ओम बिरला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

By

Published : Feb 29, 2020, 11:43 AM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे को लेकर जयपुर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. लेकिन उन्हें रिसीव करने भाजपा का कोई भी दिग्गज नेता एयरपोर्ट नहीं पहुंचा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ओम बिरला पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

केंद्रीय मंत्री और लोकसभा स्पीकर दिल्ली से सुबह 9:15 मिनट पर रवाना हुए और 10:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान स्मृति ईरानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी उपस्थित रहे. साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

भाजपा नेता स्मृति ईरानी और ओम बिरला को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर कोई बड़ा भाजपा नेता नहीं पहुंचा. केवल मानसरोवर मंडल और भांकरोटा मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से ही स्मृति ईरानी और ओम बिरला का स्वागत किया गया. इस दौरान सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के द्वारा भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया.

पढ़ें-गवर्नमेंट का मतलब 'कैबिनेट' होता है, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिएः हरीश चौधरी

बता दें कि स्मृति ईरानी और ओम बिरला कुछ देर बाद जयपुर से कोटा के लिए रवाना होंगे. जहां स्मृति ईरानी 'सुपोषित मां' अभियान का शुभारंभ करेंगी. फिलहाल, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष दोनों ही जयपुर एयरपोर्ट से मैरियट होटल के लिए रवाना हो गए हैं.

जहां कुछ देर के विश्राम के बाद वह जयपुर एयरपोर्ट से कोटा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शनिवार सुबह फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे, इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भी स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details