जयपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मंत्रालय के पहले वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों की विवरण पुस्तिका की प्रथम प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की. गुरुवार को राष्ट्रपति निवास में केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति को देशभर में चल रही जल प्रबंधन से जुड़ी विविध प्रगतियों से अवगत कराया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता क्रांति की अलख जगाने के बाद देश के 'हर घर में नल से जल' पहुंचाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए जल पर कार्य कर रहे सभी विभागों को एकीकृत कर जल शक्ति मंत्रालय निर्मित हुआ. मंत्रालय ने अपने पहले वर्ष में जल शक्ति अभियान, जल जीवन मिशन, अटल भूजल योजना जैसी कारगर योजनाओं के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों के जीवन में जो वांछनीय परिवर्तन किए हैं, आज उनका ब्यौरा राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को देने का अवसर मिला.