राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने शेयर किया 'होप' वीडियो, कहा-'भारत जल्द फिर से मुस्कुराएगा'

कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों का हौसला बढ़ाया है. साथ ही 'होप' है शीर्षक से एक वीडियो भी शेयर किया है.

Union minister shares hope video, केंद्रीय मंत्री ने किया होप वीडियो शेयर
केंद्रीय मंत्री ने किया 'होप' वीडियो शेयर

By

Published : Apr 22, 2020, 1:27 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने लोगों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने 'होप' है शीर्षक से वीडियो शेयर किया है. जिसका अर्थ होल्ड ऑन, पेन एंड्स है. जिसमें कुछ सुप्रसिद्ध लोगों ने शहर में सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए विनम्र प्रयास किया है.

अपने वीडियो संदेश में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह शीर्षक आशा का संकेत देता है. हम सभी आशा करें कि वर्तमान दर्द और कष्ट जल्दी समाप्त हो जाएंगे. आशा करें कि हम सब जल्द मिलेंगे. आशा करें कि हमारा जीवन जल्दी सामान्य हो जाएगा. आशा करें कि भारत जल्द फिर से मुस्कुराएगा. आशा है कि आप सभी इस वीडियो का आनंद लेंगे और सकारात्मक और मजबूत बने रहने के लिए सब को प्रेरित करने वाले इस संदेश को फैलाएंगे.

पढ़ेंःकोरोना कालः कुवैत में फंसे वागड़ के हजारों लोग, वतन लौटने के लिए पीएम मोदी से गुहार

शेखावत ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से हम सब भी आहत है और इस तूफान से गुजरने का इंतजार कर रहे हैं. हम सबने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लॉकडाउन-1 का पालन करते हुए कोरोना की रफ्तार को रोकने में कामयाबी पाई है. आप सब दोस्तो ने मिलकर अभावग्रस्त, दुःखी लोगों की मदद करने का पुनीत कार्य किया है.

पढ़ेंःचौगान स्टेडियम को बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर, 240 लोगों में से महज 120 का हुआ चेकअप

लेकिन कोरोनावायरस से हमारी लड़ाई जारी है. दूसरे लॉकडाउन में भी हम सब मिलकर नियम कायदों का पालन करेंगे और कोराना को हराकर दम लेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना ना फैले, कोरोना महामारी का रूप ना लें सके, यह हम सब की जिम्मेदारी है. हम सब अपनी जिम्मेदारी को निभा कर रहेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details