जयपुर. कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने लोगों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने 'होप' है शीर्षक से वीडियो शेयर किया है. जिसका अर्थ होल्ड ऑन, पेन एंड्स है. जिसमें कुछ सुप्रसिद्ध लोगों ने शहर में सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए विनम्र प्रयास किया है.
अपने वीडियो संदेश में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह शीर्षक आशा का संकेत देता है. हम सभी आशा करें कि वर्तमान दर्द और कष्ट जल्दी समाप्त हो जाएंगे. आशा करें कि हम सब जल्द मिलेंगे. आशा करें कि हमारा जीवन जल्दी सामान्य हो जाएगा. आशा करें कि भारत जल्द फिर से मुस्कुराएगा. आशा है कि आप सभी इस वीडियो का आनंद लेंगे और सकारात्मक और मजबूत बने रहने के लिए सब को प्रेरित करने वाले इस संदेश को फैलाएंगे.
पढ़ेंःकोरोना कालः कुवैत में फंसे वागड़ के हजारों लोग, वतन लौटने के लिए पीएम मोदी से गुहार