राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों पर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- ये किसानों की आजादी का कानून है - Debate on Central Agricultural Laws

सदन में कृषि कानूनों पर बोलते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया. चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने ही कृषि कानूनों में रिफॉर्म करने की पहल की थी, अगर ऐसा नहीं है तो मैं खुद को गलत मान लूंगा. मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष की सरकार के दौरान योजनाओं पर ढंग से काम हुआ होता तो आज भारत आत्मनिर्भर बन चुका होता, लेकिन उनके वक्त में योजनाओं पर काम नहीं हुआ.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, Barmer MP Kailash Chaudhary
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Feb 10, 2021, 9:35 AM IST

जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया. कैलाश चौधरी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे अधिक दिनों तक उन्हीं का शासन रहा इसके बावजूद भी किसानों की हालत में सुधार नहीं हुआ, ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों की हालत को बेहतर करना चाहते हैं तो विपक्ष किसानों को दिग्भ्रमित कर रहा है.

कृषि कानूनों पर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

'ये किसानों की आजादी का कानून है'

कृषि कानून पर कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों को बरगलाया जा रहा है. चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने ही कृषि कानूनों में रिफॉर्म करने की पहल की थी, अगर ऐसा नहीं है तो मैं खुद को गलत मान लूंगा. चौधरी ने कहा कि मैं भी किसान परिवार से हूं, मैंने भी खेती की है. अब तक आढ़ती तक कर लेते थे और किस दाम पर फसल का निपटारा करना है, लेकिन अब किसान स्वतंत्र है कि वो अब कहीं भी अपनी फसल बेच सकेगा. ये किसानों की आजादी का कानून है.

यह भी पढ़ेंःRajasthan Budget 2021: होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?

'पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं'

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विपक्ष की ओर से कृषि कानूनों को लेकर कई तंज कसे जा रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक वक्त तक उन्हीं का शासन रहा है. अगर उनके दौर में योजनाओं पर ढंग से काम हुआ होता तो आज भारत आत्मनिर्भर बन चुका होता, लेकिन उनके वक्त में योजनाओं पर काम नहीं हुआ. पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम हो रहा है.

'हमारी सरकार ने MSP के साथ-साथ कृषि बजट में भी बढ़ोतरी की'

कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पीएम मोदी की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. कोरोना के दौर में भी किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई. हमारी सरकार ने एमएसपी के साथ-साथ कृषि बजट में भी बढ़ोतरी की, जो पिछली सरकार के मुकाबले 6 गुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details