राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में भी पूनिया-वसुंधरा, गडकरी के जयपुर पहुंचते ही जमकर लगे जयकारे... - Jaipur Latest News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को जयपुर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. एक गुट ने पूनिया तो दूसरे ने वसुंधरा राजे के समर्थन में (Supporters of Vasundhara and Poonia Raised Slogans) नारे लगाए. यहां जानिए पूरा मामला...

Nitin Gadkari in Jaipur
गडकरी पहुंचे जयपुर, लगे पूनिया-वसुंधरा के नारे...

By

Published : Sep 25, 2022, 6:40 PM IST

जयपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार को जयपुर पहुंचे. गडकरी के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही (Nitin Gadkari in Jaipur) भाजपा के एक गुट ने सतीश पूनिया तो दूसरे गुट ने वसुंधरा राजे के जयकारे लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समर्थकों ने वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगाए, तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समर्थकों ने सतीश पूनिया जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे हुए नजर आए.

जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई भाजपा नेता पहुंचे. भाजपा नेताओं ने जयपुर एयरपोर्ट पर नितिन गडकरी का फूल-मालाओं से वेलकम किया. एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरते ही सबसे पहले एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. नितिन गडकरी ने एनएचएआई अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद नितिन गडकरी अराइवल गेट पर पहुंचे, जहां गेट के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. महिला कार्यकर्ताओं ने भी नितिन गडकरी का वेलकम किया.

गडकरी पहुंचे जयपुर, लगे पूनिया-वसुंधरा के नारे...

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे हुए नजर आए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी जिंदाबाद के जयकारे लगाना शुरू कर दिया. नितिन गडकरी के जयकारों के साथ ही एक तरफ वसुंधरा राजे जिंदाबाद (Vasundhara Politics in Rajasthan) तो वहीं दूसरी तरफ सतीश पूनिया जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस दौरान नितिन गडकरी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और स्वागत के बाद सीधे कार में बैठकर रवाना हो गए. नितिन गडकरी के रवाना होने के बाद तक भाजपा के कार्यकर्ता दो अलग-अलग गुटों में वसुंधरा राजे जिंदाबाद और सतीश पूनिया जिंदाबाद के जयकारे लगाते रहे. नितिन गडकरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

पढ़ें :विधायक दल की बैठक से पहले धारीवाल के घर जुटे गहलोत समर्थक मंत्री-विधायक, चढ़ा सियासी पारा

पढ़ें :Rathore on Congress : अगला मुख्यमंत्री वही होगा, जिसके कंधे पर गहलोत का हाथ...

बता दें कि जयपुर के धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर (Deendayal Upadhyaya Birth Anniversary) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती के अवसर पर आयोजित स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए धानक्या के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details