राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'​अग्निपथ' के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लगाया विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप, गहलोत पर भी साधा निशाना

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ​'​अग्निपथ' योजना को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष पर निशाना साधा (Kailash Choudhary targets opposition on Agnipath scheme) है. चौधरी ने कहा कि इस मामले पर विपक्ष सिर्फ राजनीति करने में लगा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को भ्रमित कर रहा है. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत के दिल्ली में रहने को लेकर भी तंज कसा.

Union Minister Kailash Choudhary targets opposition on Agnipath scheme
'​अग्निपथ' के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लगाया विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप, गहलोत पर भी साधा निशाना

By

Published : Jun 18, 2022, 11:41 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath scheme for youth) से युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया. चौधरी ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस योजना को युवाओं को समझने की जरूरत है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और अनुशासन भी सीखेंगे और अनुशासित व्यक्ति देश के लिए अच्छा काम करेगा. उन्होंने कहा कि भर्ती युवाओं में से 25 फीसदी को स्थायी भी किया जाएगा. सरकार की अन्य भर्ती योजनाओं में उन्हें प्राथमिता मिलेगी.

विपक्ष युवाओं को कर रहा भ्रमित: चौधरी ने कहा कि इ​स योजना से युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर मिलेगा. साथ ही देश की सुरक्षा और मजबूत होगी. उन्होंने इस योजना को लेकर हो रहे विरोध को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. बिहार और राजस्थान को टारगेट किया जा रहा है क्योंकि आगे आने वाले समय में यहां चुनाव होने वाले हैं. इसी तरह कृषि कानूनों के दौरान यूपी और पंजाब को टारगेट किया गया था क्योंकि वहां पर चुनाव होने वाले थे. ये बड़ी प्लानिंग के साथ कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अग्निपथ' योजना को समझें और इसमें भर्ती हों.

पढ़ें:Youth Congress Protest : अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस सड़क पर...यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

चौधरी ने कहा कि जो चोरी करेगा वह जेल जाएगा. जांच में चाहे बड़ा व्यक्ति हो, चाहे छोटा, कानून सबके लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि ईडी का छापा सिर्फ राहुल गांधी पर तो पड़ा नहीं है. ऐसे जो देशभर में भ्रष्टाचार और पैसे का दुरुपयोग करते हैं, उन पर ईडी कार्रवाई करती है. ऐसे लोगों पर ईडी पहले भी करती थी ओर आज भी कर रही है और भविष्य में भी करेगी. उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा, वह जेल जाएगा. चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, कानून सबके लिए बराबर है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर देश में माहौल खराब करना चाहते हैं.

पढ़ें:Agnipath protest: देशभर में प्रदर्शन, बिहार में दिन में बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

सीएम गहलोत पर कसा तंज: कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा (Kailash Choudhary targets CM Gehlot) कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर बैठ गए और राजस्थान के लोगों को भूल गए और राहुल गांधी को बचाने में लगे हैं. कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में भी भ्रष्टाचार के मामले में कई परतें खुलेंगी. देश में अब भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खाऊंगा ना खाने दूंगा. इस बात को उन्हें ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खाने वालों के लिए जेल ही स्थान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details