जयपुर. प्रदेश भाजपा कोर कमेटी में शामिल होने मंगलवार को जयपुर आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और सरकार के अंदर आपसी फूट साफ तौर पर दिख रही है.
उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार बचाने के लिए लोग फाइव स्टार होटलों में जाकर रुके थे और आलम यह है कि कांग्रेस के नेताओं को एक दूसरे पर भरोसा तक नहीं है. ऐसे में यह सरकार आज गई या कल गई की स्थिति में है. हालांकि, जब चौधरी से पूछा गया कि क्या सरकार 5 साल चलेगी और भाजपा की सरकार आने वाली है तो चौधरी ने कहा कि यदि सरकार अपने कर्मों से गिरती है तो भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की सेवा करने के लिए हमेशा से तैयार है.