जयपुर.देश हो या प्रदेश लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हो रही है और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग केंद्र सरकार से कर रही है. लेकिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को यह तो माना कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
शेखावत ने कहा कि बढ़ोतरी इस कारण हुई है कि उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के अधीन किया गया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाली है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल से मिलने वाले टैक्स का बड़ा हिस्सा राज्यों के पास आता है. ऐसे में राज्यों को अपनी जनता को राहत देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और गुजरात में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम है. क्योंकि वहां वैट कम है. ऐसे में राजस्थान के पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ता भी लगातार यह सोच रहे होंगे कि जब पूरे देश में एक ही दाम पर पेट्रोल आता है तो फिर उन्हें महंगा क्यों मिल रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार को भी सकारात्मक पहल करते हुए प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिए.