रायपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजधानी रायपुर पहुंचे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शनिवार को यहां आए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अतिथि गृह पहुना में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सामान्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने अनेक योजनाएं लागू हुई है.
पीएम मोदी का उद्देश्य है कि हर घर तक शौचालय, हर गांव तक पानी पहुंचे. हम कुछ चुनिंदा लोगों तक ही नहीं बल्कि शत प्रतिशत लोगों तक लाभ देने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं. वहीं नए गवर्नमेंस मॉडल के साथ जिस तरह से काम किया जा रहा है. उसका परिणाम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देखा है. मंत्री शेखावत ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहले 23 वें पायदान पर हुआ करता था, लेकिन अब 30 वें पायदान पर पहुंच गया है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पढ़ेंः अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, मृतक आश्रित को 5 लाख और घायल को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जनसंख्या बढ़ने से पानी की चुनैतियां बढ़ी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार से पहले 2014 तक देश की 32 प्रतिशत महिलाओं के पास शौचालय की व्यवस्था थी. किसी ने भी कल्पना नहीं की थी स्वच्छता जैसे विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. आज भारत की छवि विश्व भर में पहुंची है. उन्होंने जल को लेकर कहा कि जल की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पानी घट रहा है. देश में जनसंख्या 3 गुना बढ़ गई है. जनसंख्या बढ़ने से चुनौती लगातार बढ़ी है. इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से चुनौती थोड़ी और बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इन चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
2024 में एक भी मां बहन सिर पर पानी उठाने मजबूर नहीं होंगी
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना जैसी आपदा में भी बेहतर काम किया है. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जनसंख्या वाले देश होने के बावजूद वैक्सीनेशन का काम भी बड़ी तेजी के साथ हुआ है. उन्होंने कहा जल के क्षेत्र में जो 70 सालों में नहीं हुआ. वह अभी हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःगांव का 'दंगल' : 6 जिलों में पंचायत चुनाव...सत्तारूढ़ कांग्रेस दिखा पाएगी दम-खम, भाजपा दे पाएगी टक्कर ?
केंद्रीय मंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य 2024 तक हर घर पानी पहुंचाने का है. 2024 में एक भी मां बहन सिर पर पानी उठाने के लिए मजबूर नहीं होंगी. देशभर में 74 जिलों में पूरी तरह पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. वहीं 1000 गांव में पानी पूरी तरह पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर घर पानी पहुंचाने के लिए 2023 तक का काम पूर्ण करने में जुटी हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सबसे कम प्रगति हो रही है. पहले 23 वें पायदान पर छत्तीसगढ़ हुआ करती थी, लेकिन अब 30 वें पायदान पर पहुंच गई है.
राज्य को दिया जा रहा फंड, लेकिन खर्च नहीं कर पा रही सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर छत्तीसगढ़ को भरपूर पैसा दिया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार पैसे को खर्च नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ का परफॉर्मेंस बेहतर नहीं है. हालांकि भरोसा है कि भविष्य में शायद छत्तीसगढ़ बेहतर कर लें. उन्होंने बताया कि पिछले साल छत्तीसगढ़ को 1900 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन राज्य सरकार 400 करोड़ रुपये ही खर्च पाई है. उन्होंने कहा कि जितने पैसे केंद्र के द्वारा दिये जा रहे हैं, उन्हें उस काम पर खर्च करना चाहिए.