झोटवाड़ा (जयपुर).केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कालख बांध पहुंचे, जहां उन्होंने कालख हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कालख बांध में यमुना का पानी लाने का आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है.
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्राचीन कालख बांध का जायजा लेने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे, जहां पर उन्होंने कालख हनुमान जी के दर्शन किए. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्राचीन कालख बांध का जायजा लिया. साथ ही भाजपा प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन देकर यमुना का पानी कालख बांध में लाने के मांग की. कालवाड़ के युवा नेता नरेंद्र मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश बालोटिया और पूर्व भाजपा महामंत्री सुणडा श्योराण आदि प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि बांध कई तहसीलों में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्त्रोत है. इसका अस्तित्व बिना पानी के खतरे में पड़ता जा रहा है. बांध से सटी बांडी नदी में यमुना का पानी आता है तो इस नदी के द्वारा कालख बांध को पुनर्जीवित किया जा सकता है.