जयपुर. मोदी कैबिनेट के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुणाचल प्रदेश की वादियों में बाइक राइडिंग (Bike Riding) का लुत्फ उठाया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुणाचल के पहाड़ी रास्तों पर बाइक चलाई.
इसके बाद सोशल मीडिया पर मंत्री ने लिखा कि 70 किलोमीटर का यह सफर याद रहेगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी रास्तों पर दो-चार नहीं, बल्कि पूरे 70 किलोमीटर बाइक चलाई. सोशल मीडिया पर अपनी राइड का वीडियो शेयर करते हुए शेखावत ने लिखा कि जीवन का एक बड़ा हिस्सा देश-विदेश की यात्राओं में बीता है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का अरुणाचल दौरा, 70 किमी चलाई बाइक पढ़ें-सचिन पायलट ने फिर की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात...चर्चाओं के बीच बढ़ी हलचल
उन्होंने लिखा कि यात्राओं के दौरान कई वाहन चलाए हैं, किसान परिवार से होने के नाते ऊंट गाड़ी भी चलाई है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल दिखाने के लिए मेरे और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी गंगापुरम के सामने बाइक राइड का प्रस्ताव रखा और हमने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने लिखा कि मनोरम प्राकृतिक वातावरण में 70 किलोमीटर बाइक का सफर याद रहेगा. हम परशुराम कुंड से मारवा कैंप तक दो पहियों पर पहुंचे. वास्तव में अरुणाचल बहुत सुंदर है. यात्राएं हमें बहुत कुछ दिखाती और सिखाती हैं. अरुणाचल प्रदेश जरूर घूमिएगा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत तीन दिवसीय अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर हैं.