राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फेसबुक पर मिशन-2023 पेज का किया खंडन, कहा- ये कुछ शरारती तत्वों की हरकत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फेसबुक पर खुद के मिशन-2023 पेज और अलग टीम का खंडन किया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लिखा है कि ऐसा कोई मिशन या ऐसी कोई टीम अस्तित्व में नहीं है. ये कुछ शरारती तत्वों की ओर से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, राजस्थान न्यूज़
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मिशन-2023 पेज का किया खंडन

By

Published : Mar 14, 2021, 6:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा नेताओं की सोशल मीडिया पर चल रही अलग-अलग टीम और मिशन 2023 से जुड़े पोस्ट के साथ ही फेसबुक पेज की बातें सामने आई तो अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसका खंडन किया है. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने नाम पर बने पेज से खुद को अलग बताया. शेखावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लिखा है कि ऐसा कोई मिशन या ऐसी कोई टीम अस्तित्व में नहीं है. ये कुछ शरारती तत्वों की ओर से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मिशन-2023 पेज का किया खंडन

पढ़ें:Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बकायदा फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया है. इसमें जरूरी सूचना लिखते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर तथाकथित मिशन 2023 की पूर्ति के लिए मेरी टीम में विधानसभा प्रभारी नियुक्ति से संबंधित पोस्ट देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि स्पष्ट करना चाहूंगा कि ऐसा कोई मिशन या ऐसी कोई टीम अस्तित्व में नहीं है.

पढ़ें:सांसद बोहरा ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर कोविड वैक्सीन के लिए लोगों को किया प्रेरित

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये कुछ शरारती तत्वों द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने और भाजपा को कमजोर करने वाली शक्तियों का षड्यंत्र है. आप सभी से ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निवेदन है. शेखावत ने इस दौरान तथाकथित पोस्ट का दो स्क्रीन शॉट भी अटैच किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details