जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीप जलाने के आह्वान पर पूरा देश एकजुट नजर आया. ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल के जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दीप जलाए. जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह ने परिवार के साथ दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकजुटता पर गर्व किया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने जलाए दीप, कहा- कोई भारतीय अकेला नहीं - jaipur news
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पीएम की अपील पर करोड़ों भारत वासियों की तरह दीप जलाए. उन्होंने कहा कि आज रात की रौशनी बता रही है कि कोरोना की लड़ाई में कोई भी भारतीय अकेला नहीं है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि दीप कल्याण और आरोग्यता के प्रकाश का प्रतीक है. इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. भारतीय संस्कृति में दीया जलाने का एक स्वस्थ परंपरा है. सर्वजन के सुखी और निरोगी रहने की कामना रखने वाले भारतवर्ष में हर संघर्ष से पहले और हर विजय के बाद दिया जलाया है.
पढ़ें.कोरोना को लेकर अजमेर प्रशासन मुस्तैद, War Room से मिलेगी पल-पल की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर को हराने के विरुद्ध लड़ाई में एकजुटता दिखाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश के करोड़ों लोगों का कोटि-कोटि अभिनंदन और आभार व्यक्त किया.
इस दौरान मंत्री शेखावत ने सभी से एक बार फिर से निवेदन किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें. साथ ही बिना इमरजेंसी काम सड़क पर नहीं निकले. तब तो जल्द ही कोरोना की जंग हम सब जीत जाएंगे.