जयपुर. श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकार्पण किया. जयपुर के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर (chamatkareshvar Mahadev Temple) में इसका लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश (darshana jardoash spoke on kashi coridor) ने भी शिरकत की. इस दौरान जरदोश ने कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जरदोश ने कहा कि यूपी में चुनाव आने वाले हैं तो राहुल गांधी खुद को हिन्दू साबित करने मे लगे हैं.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए केन्द्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'दिव्य काशी-भव्य काशी' का सपना आज साकार होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और हम इसपर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'रामायण सर्किट' ('Ramayana Circuit' news) का भी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें.किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे पूरे न करना 'छल', पार्टियों पर धारा 419 के तहत दर्ज हो मामला
राहुल गांधी के रविवार को हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर दिए गए बयान पर दर्शना जरदोश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए वह अपने आप को हिंदू साबित करने में लगे हुए हैं. अमेठी से भागकर केरल गए हैं. वह कौन सा धर्म अपना रहे हैं यह सब जानते हैं. न तो वे संसद में आते हैं और न ही कोई चर्चा करते हैं. जिस राज्य में उनकी पार्टी की सरकार होती है वहां जाकर कुछ भी बोलते रहते हैं, इसलिए उन्हें सीरियसली नहीं लिया जाता है. हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं और केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय एक लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं.