राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत से बात कर आग्रह किया है, बिहारी छात्रों का ख्याल रखें और FIR जैसी कार्रवाई न हो: अश्विनी चौबे - जयपुर न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नया गाइड लाइन जारी किया है, जिसके मुताबिक अब दूसरे राज्यों में फंसे छात्र-मजदूर वापस अपने घर जा सकेंगे. बसों से उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ले जाना होगा.

अश्विनी चौबे, राजस्थान में बिहारी छात्र,  Ashwini Chaubey, Bihari student in Rajasthan
CM गहलोत से मंत्री अश्विनी चौबे ने की बात

By

Published : Apr 30, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि राजस्थान के कोटा में बिहारी छात्रों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी परेशानियों को सामने रखा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मैंने बात कर आग्रह किया है कि बिहारी छात्रों का ख्याल रखें और एफआईआर जैसी कार्रवाई न हो.

बिहारी छात्रों को लेकर CM गहलोत से मंत्री अश्विनी चौबे ने की बात

बता दें देश में लॉकडाउन के कारण कई छात्र कोटा में फंसे हुए हैं. वह बिहार आना चाहते हैं. उन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया था. उन लोगों की मांग थी कि उन लोगों को बिहार भेजा जाए. वहीं, प्रदर्शन करने के लिए उन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

पढ़ें-कोटा से लुधियाना लौटने के बाद 4 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टलों को पहचान कर किया बंद

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होना पालन
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है, जिसके मुताबिक अब दूसरे राज्यों में फंसे छात्र-मजदूर वापस अपने घर जा सकेंगे. बसों से उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ले जाना होगा.

पढ़ें-प्रवासियों को लाने को लेकर छिड़ी जंग, सीएम गहलोत की मांग को सांसद देवजी पटेल ने नकारा

'बिहार के पास भारी संख्या में नहीं है बस'
इस पूरे मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम व वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस बिहार लाना संभव नहीं है. क्योंकि बिहार के पास भारी संख्या में बस नहीं है. वहीं, कोटा से छात्रों को बिहार सरकार वापस लाएगी या नहीं इस पर बिहार सरकार अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details