राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- 'जो पार्टी के लोगों का विश्वास नहीं जीते पाए, वो देश के गृहमंत्री के बारे बात करते हैं' - congress

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि जो अपनी पार्टी के लोगों को विश्वास नहीं जीत पाए, वो देश के गृहमंत्री के बारे में बात करते हैं

jaipur news, Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सीएम गहलोत पर हमला

By

Published : Oct 30, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 9:56 PM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो सीएम पार्टी के लोगों का विश्वास नहीं जीते पाए, वो देश के गृहमंत्री के बारे बात करते हैं. देश के गृहमंत्री के पास कई काम होते हैं. वो देश की सेवा कर रहे हैं. सीएम गहलोत को गृहमंत्री की चिंता छोड़ देनी चाहिए.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में जबसे गहलोत सरकार बनी है तब से सरकार अस्थिरता के माहौल में चल रही है. जिस पार्टी के मुख्यमंत्री अपने ही लोगों का विश्वास नहीं जीत पा रहे हैं. वह केंद्र की मोदी सरकार और देश के गृहमंत्री को लेकर सवाल करें यह उन्हें शोभा नहीं देता है. सीएम गहलोत को घर से बाहर निकल कर देखना चाहिए कि प्रदेश की जनता किस कदर परेशान है. सीएम गहलोत घर से बाहर निकलें, जनता का हाल चाल जानें.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अशोक गहलोत को जो जिम्मेदार मिली है. उस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वस्थ रहें हम तो यही दुआ करेंगे, लेकिन जो उनके मन का भय है, जिसकी वजह से वह अपने साथियों के साथ नहीं रख पा रहे है. इस पर विचार करना चाहिए, अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष सालों में नहीं चुन पाई उस पार्टी में निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो जाती है.

पढ़ें-वोट पर्व सम्पन्न : वल्लभनगर और धरियावद में कुल 70.41 फीसदी मतदान..किसके हाथ लगेगी बाजी, 2 नवंबर को होगा खुलासा

गौरतलब है कि कांग्रेस की अंदरुनी कलह को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा था. साथ ही कहा कि था कि देश का गृह मंत्रालय राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश में लगा है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details