राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 11 पाक विस्थापितों की संदिग्ध मौत मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

जोधपुर के देचू थाना इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गहलोत सरकार से रिपोर्ट तलब की है. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी है. जानकारी के अनुसार सीआईडी इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मांगने के बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है.

Union Home Ministry sought report, 11 Pak displaced killed
11 पाक विस्थापितों की मौत मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

By

Published : Aug 10, 2020, 7:43 PM IST

जयपुर.जोधपुर में 11 पाक विस्थापितों की संदिग्ध मौत का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश की गहलोत सरकार से रिपोर्ट तलब की है. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी है.

हालांकि रिपोर्ट में क्या कुछ बताया गया वो अभी सामने नहीं आया है. लेकिन सीआईडी इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मांगने के बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला इंजेक्शन लगाने से मौत का कारण बताया जा रहा है. इससे पहले खुदकुशी या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी.

पढ़ें-जोधपुर : पाक विस्थापितों की मौत मामले में CBI जांच की मांग...पुलिस पर गंभीर आरोप

बता दें कि राजस्थान में जोधपुर जिले में देचू थाना इलाके में एक ही परिवार के 11 पाक विस्थापितों का खेत में बने घर में शव मिला था. इसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. यह सभी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए थे और खेत किराए पर लेकर खेती कर रहे थे. पाक नागरिक जोधपुर हरिद्वार वीजा पर भारत आए हुए थे.

पढ़ें-जोधपुरः एक ही परिवार के 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, माहौल हुआ गमगीन

इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों के पास एक सुसाइड नोट मिला है. परिवार में एकमात्र व्यक्ति जिंदा है, जो रात को अपने घर से दूर हो गया था. जब वह सुबह घर आया तो उसने सभी के शव को देखा. इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.

सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद जोधपुर के सुतला स्थित श्मशान घाट में सभी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी सभी शवों को माला पहनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details