जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर तंज कसा है. कहा है कि रैली में कांग्रेस मनरेगा मजदूर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाएगी. पूनिया ने कहा कि अमित शाह का राजस्थान दौरा (Union Home Minister Amit Shah in Rajasthan) कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा.
जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली का आयोजन करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की रैली पर तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि सरकार के सहारे कांग्रेस रैलियों में भीड़ जुटाती है. उनकी रैलियों में मनरेगा मजदूरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. पूनिया ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा. इससे जुड़ा कार्यक्रम इनडोर रखा गया है.
जयपुर भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है. इस नजरिये से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा काफी महत्वपूर्ण है. उनके संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा मिलेगी. पूनिया ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की शुरुआत 4 दिसंबर दोपहर 1 बजे जयपुर में होगी. दूसरे दिन 5 दिसंबर को समापन सत्र को अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भी उनका संबोधन काफी महत्वपूर्ण रहेगा.
यह है अमित शाह का प्रस्तावित राजस्थान कार्यक्रम
4 दिसंबर को अमित शाह जैसलमेर में दोपहर 3 बजे तनोट राय माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे वे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे. शाम 6.30 बजे अमित शाह रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर ही सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे. जैसलमेर में रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर अमित शाह रात 8 बजे सैनिकों के साथ भोजन करेंगे और संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
5 दिसंबर का प्रस्तावित कार्यक्रम