जयपुर.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जुलाई को जयपुर दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी (Shah to visit BJP headquarter in Jaipur) आएंगे. जहां वे पार्टी के प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ सियासी मंत्रणा कर पार्टी संगठन का फीडबैक लेंगे. इस दौरान शाह की पाठशाला में शामिल होने वाले नेताओं को मिशन 2023 फतह करने का मंत्र भी मिलेगा. शाह शनिवार को जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद बैठक लेने जयपुर आ रहे हैं.
शाह का 9 जुलाई को जयपुर में सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन अब सरकारी कार्यक्रम के साथ ही पार्टी और संगठनात्मक कार्यक्रम भी जुड़ गया है. शाह के जयपुर आने पर जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल रामबाग होटल तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता शाह का भव्य स्वागत करेंगे. इसके लिए जयपुर जिले और विभिन्न मोर्चों को पार्टी ने अलग-अलग दायित्व सौंपा है. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद शाह सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वे पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इस अनौपचारिक कार्यक्रम में वे विभिन्न नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात कर संगठनात्मक फीडबैक लेंगे.
पढ़ें:North Zonal Council Meeting : 4 राज्यों के CM और 4 उपराज्यपाल के लिए 60 RAS अफसरों को दी जिम्मेदारी...केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
शाह से नहीं मिला समय: प्रदेश भाजपा इकाई ने पहले शाह के जयपुर प्रवास के दौरान प्रबुद्ध व विशिष्टजनों से संवाद का कार्यक्रम बनाया था. इसके लिए पार्टी ने शाह से समय भी मांगा, लेकिन कार्यक्रम के लिए समय नहीं मिला. हालांकि मंत्रणा के बाद शाह ने भाजपा मुख्यालय आने पर अपनी सहमति दे दी.
पढ़ें:जयपुर में नौ जुलाई को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृहमंत्री शाह
मिशन 2023 को लेकर देंगे मंत्र: शाह का जयपुर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासतौर पर अब जब प्रदेश में उदयपुर जैसा जघन्य हत्याकांड हुआ हो. बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शाह प्रदेश के राजनीतिक हालातों का फीडबैक लेंगे. इस दौरान उदयपुर हत्याकांड, ईआरसीपी मामले में चल रही सियासत और भाजपा के संगठनात्मक अभियान को लेकर भी प्रमुख नेताओं से चर्चा की जा सकती है. भाजपा मुख्यालय में शाह प्रदेश से जुड़े कोर कमेटी के सदस्यों सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि और नेताओं से मुलाकात करेंगे.