जयपुर. कोरोना संक्रमित इलाकों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूची जारी की है, जिसमें देश के 130 जिले रेड जोन में हैं. इस रेड जोन के अंदर राजस्थान के 8 जिलों को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के 19 जिले ऑरेंज जोन में और 6 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में राजस्थान के कुछ ऐसे जिले रेड जोन में शामिल किए गए हैं. जहां कोरोना वायरस के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. जिसमें जयपुर और जोधपुर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है.