राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

योग दिवस से पहले केंद्रीय आयुष मंत्री ने जयपुर के स्वच्छता सैनिकों के साथ किया योगाभ्यास

जयपुर के मानसरोवर स्थित द्वारकादास पार्क में शनिवार को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और ग्रेटर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सैनिकों के साथ योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें आयुष मंत्री महेंद्र मुंजपरा भी मौजूद (Ayush Minister Mahendra Munjpra in Jaipur) रहे.

Union Ayush Minister practiced yoga
केंद्रीय आयुष मंत्री ने किया योगाभ्यास

By

Published : Jun 11, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 2:39 PM IST

जयपुर. हर साल 21 जून को पूरे विश्व में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. इस बार मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योगा दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले देश के प्रमुख मॉन्यूमेंट्स और शहरों में योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित द्वारकादास पार्क में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और ग्रेटर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सैनिकों के साथ योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें आयुष मंत्री महेंद्र मुंजपरा भी मौजूद (Ayush Minister Mahendra Munjpra in Jaipur) रहे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता सैनिक शहर को स्वच्छ रखते हैं. अपने काम के दौरान कई बीमारियां भी उन्हें घेर लेती है, लेकिन कहते हैं, योग भगाए रोग. इसी के अनुसार सफाई कर्मचारी और जयपुर की जनता स्वस्थ रहें, नियमित रूप से योग करें. उन्होंने कहा कि योग से सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास ही नहीं, बल्कि इससे आगे बढ़कर आध्यात्मिक विकास भी होता है.

केंद्रीय आयुष मंत्री ने किया योगाभ्यास

पढ़ें- PM मोदी 21 जून को मैसुरु में योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

जयपुर के द्वारकादास पार्क में शनिवार सुबह स्वच्छता सैनिकों ने योगाभ्यास किया. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री महेंद्र मुंजपरा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावट, निगम के चेयरमैन और पार्षदों ने ताड़ासन, अर्ध कटिचक्रासन, वृक्षासन और अनुलोम-विलोम जैसे कई योगों का अभ्यास किया. इस दौरान आयुष राज्य मंत्री ने स्वच्छता सैनिकों और शहर की जनता से 365 दिन योगाभ्यास करने की अपील की.

ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि शहर को साफ रखने वाले स्वच्छता सैनिकों के लिए हर दिन सुबह 15 से 30 मिनट योगाभ्यास कराने की पहल की गई है. इस क्रम में शनिवार को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री महेंद्र मुंजपरा का भी सानिध्य प्राप्त हुआ. इस बार योग दिवस पर योग फॉर यूनिटी की थीम है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सैनिकों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निगम की है. ऐसे में हर वार्ड में जाकर वहां के सफाई कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया जाएगा. निगम कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखेंगे और कर्मचारी शहर की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे. वहीं, 21 जून को सभी 7 जोन में योगाभ्यास शिविर लगेगा. ग्रेटर निगम का मुख्य आयोजन सांगानेर स्टेडियम में होगा.

योगाभ्यास में शामिल हुए जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8 साल बेमिसाल रहे. इसी क्रम में स्वच्छता सैनिकों को साथ लेकर आगे बढ़ा जा रहा है. जो भी विकास और सेवा के कार्य हुए हैं, उन्हें निचले स्तर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. यही नहीं देश में राम मंदिर बन रहा है, धारा 370 हटाई जा चुकी है, जिन महापुरुषों को याद किया जा रहा है, ये भूतो ना भविष्यति वाला काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details