जयपुर. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजस्थान राज्यसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी होने के नाते गुरुवार को जयपुर (Narendra Singh Tomar in Jaipur) पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर किसान विरोधी होना का आरोप लगाया. तोमर ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार तब किसान की आय में वृद्धि के लिए कुछ नहीं किया गया. जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो ना केवल किसानों की आय बढ़ी बल्कि कृषि की बंपर पैदावार हुई.
तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी लंबे समय तक दबाए रखा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ता हताश और निराश हैं. राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में किसी भी स्थानीय को प्रत्याशी नहीं बनाया गया. यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. इससे कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. तोमर ने कहा कि आज भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने यहां पहुंचे हैं. यहां प्रशिक्षण के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय कृषि मंत्री क्यों बोले कांग्रेस सरकार है किसान विरोधी... पढ़ें:Rajysabha Election 2022: भाजपा-कांग्रेस के लिए आज की रात होगी अहम, कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
गौरतलब है कि प्रदेश की 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कल मतदान किया जाएगा. जिसमें विधानसभा सदस्य भाग लेंगे. 4 सीटों पर हो रहे चुनाव में तीन प्रत्याशी कांग्रेस के, एक भाजपा का तो वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है. कल होने वाले मतदान के लिए बाड़ेबंदी में गए हुए विधायकों के गुरुवार को लौटने की संभावना है. उदयपुर से कांग्रेसी विधायक गुरुवार शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं. कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला,प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक को मैदान में उतारा गया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट पर घनश्याम तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाया है. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा मैदान में हैं. ऐसे में 4 सीटों पर 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कहा जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समीकरण को बदल सकते हैं. वहीं कांग्रेस भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रही है.