राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS Aqeel Khan Resign: ओवेसी के डर से गहलोत सरकार ने किया 400 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, आरएएस ने दिया त्यागपत्र

गहलोत सरकार से नाराज होकर आरएएस अधिकारी अकील अहमद खान ने त्याग पत्र दे दिया है. उन्होंने पारिवारिक कारणों से सरकारी सेवा में बने रहने पर असमर्थता जाहिर की है.

RAS Aqeel Khan Resign
RAS Aqeel Khan Resign

By

Published : Jun 9, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर. तबादले से नाखुश आरएएस अधिकारी अकील अहमद खान ने कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. पत्र में उन्होंने पारिवारिक कारणों से सरकारी सेवा में बने रहने पर असमर्थता जाहिर की है. हालांकि, माना जा रहा है कि अकील अहमद राजस्थान में जमीन तलाश रही AIMIM पार्टी के विस्तार का काम देखेंगे. अकील खान ने तीन महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए भी आवेदन किया था.

भाई के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष बनते ही 400 किमी दूर तबादला- बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिनों AIMIM पार्टी का विस्तार करते हुए राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता जमील खान को एआईएमआईएम पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था. जमील खान आरएएस अधिकारी अकील खान के भाई हैं. जमील के नाम की घोषणा के साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार ने अकील अहमद का तबादला सीईओ वक्फ बोर्ड जयपुर से 400 किलोमीटर दूर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, बांसवाड़ा के पद पर कर दिया था. लेकिन अकील खान ने अपने नवीन पद पर अब तक कार्यभार नहीं संभाला है.

अकील अहमद खान ने भेजा त्याग पत्र

पढ़ें- Rajya Sabha election impact: विधायकों की पसंद के अफसरों के हो रहे तबादले, डीओपी ने जारी की 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची

तीन महीने पहले VRS के लिए किया था आवेदन-अकील खान ने तीन महीने पहले वीआरएस के लिए आवेदन किया हुआ था, लेकिन उनका वीआरएस स्वीकार नहीं हुआ. इसके बाद अकील खान का तबादला बांसवाड़ा कर दिया गया. बता दें, अभी एआईएमआईएम राजस्थान के अध्यक्ष अकील खान के भाई जमील खान हैं. साथ ही वे एआईएमआईएम राजस्थान कोर कमेटी के सदस्य भी हैं. जमील खान प्रदेश में संगठन का विस्तार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले अकील खान राजस्थान में विस्तार का काम संभालने वाले थे. इसको लेकर ही उन्होंने वीआरएस डाला था, लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ.

भाई ने जताई थी नाराजगी- अकील खान के तबादले पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अकील के भाई जमील खान ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके भाई का तबादला जयपुर से 400 किलोमीटर दूर किया गया है. एआईएमआईएम पार्टी उन्होंने ज्वाइन किए, लेकिन गहलोत सरकार उनके भाई आरएएस अकील खान का तबादला जयपुर से बांसवाड़ा कर दिया. यह राजनीतिक द्वेष है, जिससे कि गहलोत सरकार की कथनी और करनी सबके सामने आ गई है. जो अपने आप को गांधीवादी बताते हैं वह किस तरह से अपने स्वार्थ के लिए किस हद तक जा सकते हैं यह सबके सामने है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details