जयपुर. विश्व विरासत जयपुर का निरीक्षण कर रही यूनेस्को टीम ने शुक्रवार को सिटी पैलेस में स्वच्छता को लेकर विभिन्न वर्गों (UNESCO team discussed with different sections) से चर्चा की. साथ ही जयपुर हेरिटेज के संरक्षण को लेकर भी सुझाव मांगे. इस दौरान जयपुर वॉल सिटी की पुरानी हवेलियों और हेरिटेज संरक्षण करने में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी फीडबैक लिया गया. वहीं चर्चा में शामिल हुए डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता ने स्वच्छता को लेकर प्रजेंटेंशन दिया. उन्होंने डूंगरपुर को स्वच्छता में अव्वल लाने के अपने अनुभवों को पेश करते हुए कई अहम सुझाव दिए हैं.
51 हज़ार की आबादी वाले डूंगरपुर नगर परिषद ने देश में अलग मिसाल कायम की है. हरियाली और स्वच्छता का संदेश देते हुए डूंगरपुर लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी संबंध में पूर्व सभापति ने प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि किसी भी देश, प्रदेश, ग्राम पंचायत, नगर पालिका को वहां की हरियाली, स्वच्छता ही उच्च पायदान पर पहुंचा सकती है. इसके लिए सबसे पहले पॉलीथिन का उपयोग बंद करना चाहिए. केके गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर क्षेत्र की जनता के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका परिणाम ये रहा कि उन्होंने पॉलिथीन मुक्त डूंगरपुर की स्थापना की.