राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण - राजस्थान न्यूज

यूनेस्को की महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले ने बुधवार को हेरिटेज लोगो का अनावरण किया. इस दौरान परकोटे के दौरे पर उन्होंने जयपुर विरासत की जमकर तारीफ की.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, UNESCO, world heritage jaipur
यूनेस्को की महानिदेशक का परकोटा दौरा

By

Published : Feb 5, 2020, 3:18 PM IST

जयपुर. यूनेस्को की महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले बुधवार को अल्बर्ट हॉल पर सीएम अशोक गहलोत को जयपुर का विश्व विरासत प्रमाण पत्र देंगी. इससे पहले हवामहल विजिट के दौरान अजोले ने हेरिटेज लोगो का अनावरण किया. साथ ही परकोटे का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने जयपुर की विरासत की जमकर सराहना की.

यूनेस्को की महानिदेशक का परकोटा दौरा

यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल हुए जयपुर को निहारने बुधवार को खुद यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने आमेर, जल महल के बाद हवा महल का विजिट किया. इस दौरान हवा महल में हेरिटेज लोगो का अनावरण किया. वहीं उन्होंने महल परिसर में कठपुतली खेल का भी लुत्फ लिया. साथ ही यहां हुई बारीक कारीगरी की जमकर सराहना की. साथ ही जयपुर को मिले विश्व विरासत के खिताब को लेकर शहरवासियों को बधाई भी दी.

यह भी पढ़ें. राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी

पर्यटन सचिव श्रेया गुहा ने बताया, कि ऑन्ड्रे अजोले को वॉल सिटी और जयपुर के मॉन्यूमेंट्स दिखाए गए हैं. उन्होंने बताया, कि पूरे देश में सबसे ज्यादा हेरिटेज साइट राजस्थान में हैं. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. उन्होंने यूनेस्को के साथ इनटेंजिबल हेरीटेज को लेकर भी चर्चा की जाने की बात कही.

वहीं निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने कहा, कि यूनेस्को महानिदेशक जयपुर की प्लानिंग और सेटअप से काफी प्रभावित हुईं. स्थापत्य कला की भी तारीफ की. फिलहाल परकोटे के मद्देनजर हवामहल में हेरिटेज लोगो का अनावरण किया गया है. भविष्य में कुछ और स्थानों को चयनित कर वहां भी ये लोगो लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें.मालवीय नगर में चोरी की वारदात को भाजपा ने बनाया मुद्दा, एसपी को दी थाने का घेराव करने की चेतावनी

वहीं इस खिताब को मेंटेन रखने को बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा, कि इसे ध्यान में रखते हुए हेरिटेज नगर निगम में एक अलग हेरिटेज सेल बनाया जाएगा. बहरहाल जयपुर के नाम बुधवार को एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी लेकिन इस उपलब्धि को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details