राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत - आमेर महल

यूनेस्को (UNESCO) की महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने जयपुर में भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान राजस्थानी अंदाज में स्वागत होने पर यूनेस्को का दल अभिभूत हो गया. यूनेस्को की ओर से जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

जयपुर की खबर, jaipur news, जयपुर वर्ल्ड हेरीटेज सिटी, Jaipur World Heritage City
आमेर महल का भ्रमण

By

Published : Feb 5, 2020, 2:21 PM IST

जयपुर.यूनेस्को (UNESCO) की महानिदेशक ऑड्रे अजोले के साथ यूनेस्को का 4 सदस्य दल आमेर पहुंचा. आमेर महल में यूनेस्को प्रतिनिधिमंडल का राजस्थानी ठाट बाट से स्वागत किया. यूनेस्को के चार सदस्य दल ने ऐतिहासिक आमेर महल का विजिट किया. इस दौरान पर्यटन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

यूनेस्को महानिदेशक ने किया आमेर महल का भ्रमण

पर्यटन विभाग की सचिव श्रेया गुहा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. पर्यटन विभाग ने यूनेस्को के चार सदस्य दल को आमेर किले का भ्रमण करवाया. भ्रमण के दौरान राजस्थानी अंदाज में स्वागत होने पर यूनेस्को का दल अभिभूत हो गया. कुछ सदस्य सेल्फी लेने लगे तो कुछ ने आमेर किले की यादो को संजोया. आमेर महल के दीवाने-ए-आम, दीवाने-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल सहित महल की भूल-भुलैया का भ्रमण कर यूनेस्को सदस्य दल खुश हुआ.

पढ़ेंः जयपुर: भैंस चोरी की साजिश रचने वाले 4 चोरों सहित 3 सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

आमेर महल की कलाकृति और बनावट को देखकर अद्भुत बताया. यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने आमेर किले की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किला वाकई में बहुत खूबसूरत है. मैं हैरान हूं कि इतने व्यवस्थित तरीके से इस किले को बनाया गया है. इस बनावट को देखकर लग रहा है कि यकीनन यह विश्व विरासत के लायक है. इस किले का भ्रमण करते हुए राजस्थानी रीति-रिवाजों और परंपराओं को जानने का अवसर मिला. जहां का संगीत, लोक कलाकारों का नृत्य और यहां का स्वागत करने का अंदाज सबसे निराला है. इस मौके पर यूनेस्को महानिदेशक ने जयपुर की विरासत और हेरिटेज की भी जमकर तारीफ की.

पढ़ेंः महिला IAS अधिकारी ने दर्ज कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ दो थानों में मुकदमा

विश्व में अपने स्थापत्य कला और संस्कृति के लिए मशहूर जयपुर की शान में बुधवार को एक सितारा जुड़ जाएगा. सीएम अशोक गहलोत और यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले की मौजूदगी में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह में ही यूनेस्को की ओर से जयपुर को वर्ल्ड हेरीटेज सिटी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस दौरान एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जयपुर के सम्मान में जुड़े इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम और पर्यटन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details