राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दांडी यात्रा से जुड़े बेरोजगारों को रास नहीं आया गहलोत का बयान, भारत जोड़ो यात्रा पर कही यह बड़ी बात

राजस्थान के युवा बेरोजगार गुजरात में अपनी मांगों को लेकर दांडी यात्रा निकाल रहे (Rajasthan unemployed Dandi Yatra in Gujarat) हैं. इस पर सीएम अशोक गहलोत के बयान पर दांडी मार्च निकाल रहे युवाओं में आक्रोश है. उनका कहना है कि आंदोलन को लेकर राज्य सरकार को चेताया था. मांगें जब पूरी नहीं हुई, तो दांडी यात्रा शुरू की गई.

Unemployed youth replied to CM Gehlot comment over Dandi Yatra in Gujarat
दांडी यात्रा से जुड़े बेरोजगारों को रास नहीं आया गहलोत का बयान, भारत जोड़ो यात्रा पर कही यह बड़ी बात

By

Published : Oct 6, 2022, 9:34 PM IST

जयपुर. 2 अक्टूबर से गुजरात में दांडी यात्रा पर निकले राजस्थान के बेरोजगार युवा 8 तारीख को अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उनके सत्याग्रह का कार्यक्रम है. बेरोजगार युवा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले पालनपुर से पैदल मार्च कर रहे हैं. इस दौरान लगातार सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार के रोजगार और सरकारी भर्तियों को लेकर नीति पर उन्हें आड़े हाथ भी लिया जा रहा है. गुरुवार को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में भीलवाड़ा दौरे पर दांडी मार्च कर रहे युवाओं को लेकर अपना बयान दिया, तो गुजरात में पैदल मार्च निकाल रहे इन युवाओं को सीएम का बयान रास नहीं आया.

ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान के तुरंत बाद युवाओं ने भी एक वीडियो जारी करते हुए सरकार को चेतावनी दे (Upen Yadav reaction on CM Gehlot comment) दी. CM के बयान के बाद अब बेरोजगारों में आक्रोश दिख रहा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा अपनी मांग को लेकर 5 दिनों से बेरोजगार पैदल चल रहे हैं और सरकार की ओर से आंदोलन को प्रायोजित बताया जा रहा है. आंदोलन पर जाने से एक महीने पहले बेरोजगारों ने सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. उपेन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान के बाद भी बेरोजगार युवा टूटेंगे नहीं.

बेरोजगारों पर दिए बयान पर युवाओं में आक्रोश...

पढ़ें:सीएम गहलोत का गुजरात में दांडी यात्रा पर हमला...राजस्थान में नौकरियां लग रहीं हैं, इसलिए युवाओं को गुमराह न करें

गौरतलब है कि सीएम ने भीलवाड़ा में गुरुवार प्रदर्शन को राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश करार दिया (Cm Gehlot targets Dandi yatra in Gujarat) था. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद उपेन यादव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राजस्थान के बेरोजगार युवा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे और अपनी बात मुखरता के साथ रखेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान की आधा दर्जन से ज्यादा जिलों से निकलेगी. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी जैसे देश के असली मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की बात राहुल गांधी ने की है.

पढ़ें:बेरोजगारों का सरकार पर से उठा विश्वास, अब कांग्रेस आलाकमान से गुहार लगाने निकले राजस्थान से बाहर

भारत जोड़ो यात्रा 21 दिन तक राजस्थान के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से होते हुए झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी. हालांकि राजस्थान में एंट्री का दिन अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है 11 दिसम्बर को यह यात्रा झालावाड़ पहुंचेगी. झालावाड़ से प्रवेश करने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details