राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवा सत्याग्रह आंदोलन: साइकिल यात्रा पहुंची दिल्ली, कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगारों ने दिया धरना

जयपुर के मेडिकल ​फील्ड के बेरोजगारों की ओर से युवा सत्याग्रह आंदोलन के तहत निकाली जा रही साइकिल यात्रा छठे दिन दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई है. यहां उन्होंने धरना दिया (Unemployed youth protest at Delhi Congress HQ) है. बेरोजगारों का कहना है कि उनकी भर्ती संबंधित व अन्य मांगों को लेकर जब तक आलाकमान आश्वासन नहीं देगा, उनका धरना जारी रहेगा.

unemployed youth protest at Delhi Congress HQ, demand assurance of jobs
युवा सत्याग्रह आंदोलन: साइकिल यात्रा पहुंची दिल्ली, कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगारों ने दिया धरना

By

Published : Oct 7, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 11:28 PM IST

जयपुर. जयपुर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुरू साइकिल यात्रा छठे दिन दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय (Unemployed youth protest at Delhi Congress HQ) पहुंची. यहां कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने मुख्यालय से बाहर आकर बेरोजगारों से मुलाकात की. लेकिन बेरोजगारों ने एक स्वर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात नहीं होने तक धरना देने की बात कही.

प्रदेश के युवा बेरोजगार राज्य सरकार के बजाय कांग्रेस आलाकमान से बात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में बेरोजगारों ने युवा सत्याग्रह आंदोलन करते हुए, साइकिल यात्रा निकाली और 6 दिन में जयपुर से दिल्ली पहुंच कर वहां कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया है.

कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगारों ने दिया धरना

पढ़ें:साइकिल पर सवार होकर दिल्ली के लिए निकले प्रदेश के बेरोजगार, सोनिया से करेंगे मुलाकात

इसे लेकर भरत बेनीवाल ने बताया कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और युवाओं की ताकत कांग्रेस को दिखाई जाएगी. उन्होंने प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि धरने को उठाने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा है. अगर जबरदस्ती प्रशासन धरना उठाता है, तो जंतर-मंतर पर जाकर धरना दिया जाएगा. उन्होंने युवाओं की मांगों को दोहराते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियों सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, एएनएम, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट की विज्ञप्ति जारी की जाए.

पढ़ें:बेरोजगारों का सरकार पर से उठा विश्वास, अब कांग्रेस आलाकमान से गुहार लगाने निकले राजस्थान से बाहर

चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाएं. सीएचओ नियमितीकरण, ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने, शैडो पोस्ट क्रिएट कराने, पैरामेडिकल संवर्ग ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, नेत्र सहायक, डायलिसिस और अन्य कैडर निर्माण करने, आरक्षित वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप, सभी भर्तियों में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस जाति प्रमाण पत्रों की समय सीमा का समाधान करने, प्राइवेट अस्पतालों में न्यूनतम सैलरी 20 हजार किए जाने, नवीन मेडिकल कॉलेजों में शिलान्यास कराने और अन्य सभी मांगों को लेकर राजस्थान के युवा दिल्ली पहुंचे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2022, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details