जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग (Demand to increase posts in REET 2021) को लेकर बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने आज सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात (Unemployed youth met Sachin Pilot) की.
सचिन पायलट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) से बात करेंगे. बेरोजगारों का कहना है कि रीट भर्ती-2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनके आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रदेशभर के 70 से ज्यादा विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्र लिखकर पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग की है. अब उन्होंने आज सचिन पायलट से इस संबंध में मुलाकात की है.
पढ़ें:Pratap Singh Khachariyawas Chittorgarh Visit: हेल्थ सेक्टर में गहलोत सरकार ने बहुत काम किया- खाचरियावास
उनका कहना है कि पायलट ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे. इस साल 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन बेरोजगारों का कहना है कि यह भर्ती तीन साल के इंतजार के बाद आई है और शिक्षा विभाग में 55 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली (55 thousand plus teachers post vacant) हैं. इसलिए अब इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार की जानी चाहिए.
विधायक लाखन सिंह ने भी लिखा पत्र...
पिछले लंबे समय से रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग कर रहे बेरोजगारों के हित में करौली विधायक लाखन सिंह मीणा ने रीट भर्ती परीक्षा में 31000 पदों को बढ़ाकर 50000 करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.