राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों का महापड़ाव: उपेन यादव का ऐलान- UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध - Gehlot

गहलोत सरकार (Gehlot Government) के आश्वासन से उब चुके राजस्थान (एकीकृत) बेरोजगार महासंघ (Rajasthan (Unified) Unemployed Federation) के उत्तरप्रदेश में महापड़ाव करने के निर्णय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

jaipur news. Rajasthan News
जयपुर में बेरोजगारों का धरना

By

Published : Nov 5, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान (एकीकृत) बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने घोषणा की है कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभाओं में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यादव ने कहा कि राजस्थान के साथ ही बेरोजगारों का महापड़ाव उत्तरप्रदेश में भी होगा. 24 नवम्बर से 1 हजार युवा उत्तरप्रदेश में महापड़ाव करेंगे.

महासंघ के बैनर तले पिछले 23 दिनों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. दीपावली को भी बेरोजगारों का प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने धरना स्थल भूखा रहकर काली दिवाली मनाई.

पढ़ें- भूखे रहकर बेरोजगार युवाओं ने मनाई काली दिवाली, मांगे नहीं मानने पर कांग्रेस से आर-पार लड़ाई की तैयारी

गहलोत सरकार (Gehlot Government) से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलने पर अब बेरोजगारों ने इस लड़ाई को राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश भी ले जाने का मानस बना लिया है. महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने यह घोषणा की है कि बेरोजगार महासंघ के बैनर के तले अब महापड़ाव उत्तर प्रदेश में भी किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की उत्तर प्रदेश में होने वाली रैलियों में महासंघ विरोध करेगा.

उपेन यादव

यूपी में 24 नवंबर से महापड़ाव

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को बेरोजगारों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पहुंचेगा. एक हजार युवाओं के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है. 24 नवंबर से एक हजार युवाओं का उत्तरप्रदेश में महापड़ाव होगा. जहां भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी चुनावी रैलियां करेंगी, वहां बेरोजगार उन सभाओं में पहुंचेंगे और कांग्रेस की वादाखिलाफी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

बेरोजगारों की मांगें

सभी विभागों में नई भर्तियां निकाली जाए.

सभी लंबित भर्तियों को पूरा करवाया जाए.

प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने वालों और नकलची अभ्यर्थियों और फर्जी डिग्री डिप्लोमा वालो के खिलाफ जल्द से जल्द गैर जमानती अध्यादेश लाया जाए.

रीट SI भर्ती पेपरलीक लीक के सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाए.

बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने समेत कुल 21 मांगें हैं.

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details