जयपुर. घर से दूर रहकर कमरा किराया लेकर विभिन्न भर्तियों की तैयारी करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों ने किराया माफ करवाने को लेकर ट्विटर को अपना हथियार बनाया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की तरफ से चलाएं जा रहे इस ट्विटर अभियान में बेरोजगारी अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.
एकीकृत महासंघ की मांग है कि, जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कोचिंग फीस जमा करवा दी हैं, उन अभ्यार्थियों को लॉकडाउन खत्म होने के बाद उसी फीस में कोचिंग करवाई जाए या सभी अभ्यर्थियों की फीस वापस लौटाई जाएं. साथ ही ट्विटर पर बेरोजगारों ने हजारों ट्वीट कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि, मकान मालिकों को निर्देश देकर बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों का किराया माफ करवाया जाए और साथ में कोचिंग मालिकों को लॉकडाउन के बाद अभ्यर्थियों को उसी फीस में कोचिंग करवाने या फिर फीस वापस लौटाने का स्पष्ट आदेश दिए जाएं.