राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत से मांग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का कमरा किराया माफ किया जाए - बेरोजगार छात्रों का ट्विटर अभियान

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की तरफ से चलाएं जा रहे ट्विटर अभियान में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि, मकान मालिकों को निर्देश देकर बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों का किराया माफ करवाया जाए और कोचिंग मालिकों को लॉकडाउन के बाद अभ्यर्थियों को उसी फीस में कोचिंग करवाने या फिर फीस वापस लौटाने का स्पष्ट आदेश दिए जाएं.

jaipur news, effect of lockdown in jaipur,  Unemployment Integrated Federation jaipur, जयपुर न्यूज, जयपुर में लॉकडाउन का असर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
बेरोजगार छात्रों ने ट्विटर पर चलाया अभियान

By

Published : Apr 30, 2020, 12:06 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर. घर से दूर रहकर कमरा किराया लेकर विभिन्न भर्तियों की तैयारी करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों ने किराया माफ करवाने को लेकर ट्विटर को अपना हथियार बनाया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की तरफ से चलाएं जा रहे इस ट्विटर अभियान में बेरोजगारी अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.

एकीकृत महासंघ की मांग है कि, जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कोचिंग फीस जमा करवा दी हैं, उन अभ्यार्थियों को लॉकडाउन खत्म होने के बाद उसी फीस में कोचिंग करवाई जाए या सभी अभ्यर्थियों की फीस वापस लौटाई जाएं. साथ ही ट्विटर पर बेरोजगारों ने हजारों ट्वीट कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि, मकान मालिकों को निर्देश देकर बेरोजगार प्रतियोगी छात्रों का किराया माफ करवाया जाए और साथ में कोचिंग मालिकों को लॉकडाउन के बाद अभ्यर्थियों को उसी फीस में कोचिंग करवाने या फिर फीस वापस लौटाने का स्पष्ट आदेश दिए जाएं.

पढ़ेंःजोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें

दरअसल राजस्थान के जयपुर, कोटा, सीकर और जोधपुर में लाखों गरीब छात्र कोचिंग करने आते हैं. इन लाखों अभ्यर्थियों ने कोचिंग की फीस भी जमा करवा रखी है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अचानक लॉकडाउन लगने के कारण गरीब छात्रों को अपने घर जाना पड़ा. वहीं, अब मकान मालिक भी मकान किराया मांग रहे हैं, जो कि गरीब छात्रों पर दोहरी मार है. ऐसे में गरीब छात्र बेरोजगारी की वजह से मकान किराया देने में असमर्थ हैं. इसलिए ट्विटर अभियान चलाकर हजारों छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details