जयपुर. प्रदेश के बेरोजगारों ने लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है. सरकार से अपनी अधूरी मांगों को पूरा करवाने के लिए सैंकड़ों बेरोजगारों ने महापड़ाव शुरू कर दिया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने गुरुवार को विधानसभा का घेराव (Unemployed protest outside Rajasthan Vidhansabha) किया. इस विधानसभा घेराव में अलग-अलग भर्तियों के बेरोजगार युवा शामिल हुए.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में अपनी लंबित मांगों को लेकर बेरोजगारों ने 9 फरवरी को भी विधानसभा का घेराव किया था. उस समय सिविल लाइंस फाटक जाने को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी. हालांकि, उपेन यादव ने मुख्यमंत्री की ओर से बजट में एक लाख नौकरियों और चीटिंग सेल के गठन को लेकर उनका आभार भी जताया है. इसके बावजूद भी उनकी कई सारी मांगें लंबित है. उन्हीं मांगों को लेकर उपेन यादव ने सैकड़ों बेरोजगारों के साथ गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया.