राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग में लंबित भर्तियों को लेकर जयपुर में बेरोजगारों का प्रदर्शन - Protest at Jaipur Swasthya Bhawan

चिकित्सा विभाग में लंबित भर्तियों को लेकर बेरोजगारों ने जयपुर में सांकेतिक प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन के दौरान विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने इसी महीने विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया है. वहीं बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने 21 अगस्त को कांग्रेस के खिलाफ गुजरात में कूच करने की चेतावनी दी है.

Protest in Jaipur
बेरोजगारों ने स्वास्थ्य भवन पर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 16, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 7:31 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार की ओर से पिछली बजट घोषणा में सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी. लेकिन अब तक इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी नहीं की गई है और न ही प्रशासन एजेंसी ढूंढ पाया है. इसके विरोध में मंगलवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने स्वास्थ्य भवन पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं (Unemployed protest in Jaipur) से बात करने पहुंचे विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने इसी महीने विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया.

चिकित्सा विभाग की लंबित भर्तियों को लेकर युवा बेरोजगार मंगलवार को स्वास्थ्य भवन पर जुटे और सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि विभाग सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन की परीक्षा कराने के लिए 6 महीने से एजेंसी तय नहीं हो पाई है. न ही विज्ञप्ति जारी की गई है. सरकार को उनकी घोषणा याद दिलाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया गया (Protest in Jaipur Swasthya Bhawan) है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग में ही सीएचओ, फार्मासिस्ट, नर्स ग्रेड 2 और एएनएम की भी विज्ञप्ति लंबित चल रही है.

जयपुर में बेरोजगारों का प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं के बीच आकर एडिशनल डायरेक्टर इसी महीने रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति (Vacancies in Rajasthan Health Department) जारी करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा उन्होंने फार्मासिस्ट और नर्स ग्रेड 2 के लिए भी जल्द विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया है. लेकिन ये स्पष्ट है कि बेरोजगार यहां शांत नहीं रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को पाली से युवा संवाद कार्यक्रम शुरू होगा, जो डूंगरपुर-बांसवाड़ा में खत्म होगा. इसके बाद 21 अगस्त को कांग्रेस के खिलाफ गुजरात में कूच करेंगे.

पढ़ें. राजस्थान में चिकित्सा विभाग में भर्ती के वादे अधूरे, बेरोजगार लगा रहे चक्कर...

हजारों पद खाली: अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार सहायक रेडियोग्राफर के 800 पद हैं. इसके अलावा 83 बैकलॉग के पद भी हैं. जबकि लैब टेक्नीशियन के 900 पद हैं. इसके अलावा 369 बैकलॉग के पद भी हैं, जिनपर विज्ञप्ति जारी होनी है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बाहरी राज्यों का कोटा सीमित करने और RPMC के रजिस्ट्रेशन में पारदर्शिता रखने की भी मांग की है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details