राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगार पैरामेडिकल अभ्यर्थियों ने किया स्वास्थ्य भवन का घेराव, भर्ती निकालने का मिला आश्वासन - paramedical aspirants warn agitation

जयपुर में बेरोजगार पैरामेडिकल अभ्‍यर्थियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य भवन पर प्रदर्शन कर घेराव (unemployed paramedical aspirants protest in Jaipur) किया. यहां से अभ्‍यर्थी च‍िकित्‍सा सचिव से मिले. उन्‍होंने वार्ता में बताया कि सभी कैडर में रिक्‍त पदों की स्‍वीकृति मांगी गई हैं. कुछ की स्‍वीकृति मिल गई है. विभाग जल्‍द ही नए व रिक्‍त पदों पर भर्ती निकालेगा.

unemployed paramedical aspirants protest in Jaipur
बेरोजगार पैरामेडिकल अभ्यर्थियों ने किया स्वास्थ्य भवन का घेराव, भर्ती निकालने का मिला आश्वासन

By

Published : Sep 27, 2022, 9:03 PM IST

जयपुर.बेरोजगार पैरामेडिकल अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य भवन पर प्रदर्शन (unemployed paramedical aspirants protest in Jaipur) किया. बेरोजगारों का कहना है कि चिकित्सा विभाग पैरामेडिकल संवर्ग से जुड़े कई पदों पर भर्ती नहीं कर रही है. ऐसे में ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, कैथ लैब, डायलिसिस टेक्नीशियन, नेत्र सहायक के कैडर निर्माण करने को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया और अभ्यर्थी शाम तक स्वास्थ्य भवन के बाहर डटे रहे.

इस दौरान स्वास्थ्य भवन से अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन फाटक की तरफ कूच करने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद बेरोजगार अभ्यर्थियों से जुड़ा एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन ने चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी से सचिवालय में वार्ता करवाई.

पढ़ें:दौसा : पैरा मेडिकल छात्रों का भविष्य 'अंधकार' में...ना एग्जाम, ना प्रमोशन

वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि सभी कोर्सेज के कैडर बनाने का काम अंतिम पड़ाव में है. अब जल्द ही फाइल कैबिनेट बैठक में रखकर अप्रूवल का कार्य किया जाएगा. साथ ही सभी कैडर में जल्द ही रिक्त पदों की सूचियां मांग ली गई हैं. कुछ की तो वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है. स्वीकृति मिले हुए पदों पर जल्द नई भर्ती विज्ञप्ति जारी करने व नए मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों पर भर्ती निकालने का आश्वासन (New recruitment in medical colleges) दिया. इस मौके पर बेनीवाल ने बताया कि अगर जल्द ही कैडर निर्माण नहीं किए गए और भर्तियां नहीं निकाली गई, तो सिविल लाइन फाटक पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details