जयपुर. उपचुनाव में बेरोजगार प्रत्याशी उतारने और बाद में सरकार से समझौता करने के मामले में अब राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ और राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ आमने-सामने हो गए हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष हरपाल दादरवाल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें :गर्मियों में शटडाउन से नहीं बहेंगे पसीने, सप्ताह में 5 दिन बिजली कटौती पर रहेगी रोक
दरअसल, फरवरी में विधानसभा सत्र के दौरान उपेन यादव ने महासंघ से जुड़ी 16 मांगों को लेकर सरकार से लिखित आश्वासन मांगा था. तब सरकार के अलग-अलग प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद भी लिखित में आश्वासन नहीं मिलने पर यादव ने उपचुनावों में महासंघ के प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने का एलान किया था. घोषणा के मुताबिक महासंघ ने सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट से अपने प्रत्याशी भी उतारे, लेकिन नामांकन वापसी के आखिरी दिन यादव ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा राज्यमंत्री से मुलाकात होने के बाद उम्मीदवारों के नाम वापसी का एलान कर दिया.
उनके इस निर्णय पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यादव पर बेरोजगारों की भावनाओं से खेलने और उन्हें धाेखा देने का आरोप लगाया. दादरवाल ने यादव से उस लिखित समझौते की भी कॉपी मांगी, जिसमें सरकार के साथ बेरोजगारों की मांग को लेकर समझौता हुआ. इस वीडियो में दादरवाल ने यादव पर बेरोजगारों को गुमराह कर उनसे चंदा इकठ्ठा करने सहित अन्य आरोप भी लगाए. इन्हीं आरोपों से नाराज होकर यादव ने दादरवाल के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया.