जयपुर. नई शिक्षा नीति में शिक्षक भर्तियों में इंटरव्यू और डेमो क्लासेस हटवाने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को सौंपा गया.
इस दौरान महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आने वाले दिनों में देशभर में भाजपा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का आरोप था कि नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भर्ती में इंटरव्यू और डेमो क्लासेस अनिवार्य करने से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें-प्रशांत बैरवा की बिगड़ी तबीयत, मंत्री सालेह मोहम्मद लेकर पहुंचे अस्पताल