जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर सुरक्षा गार्ड के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. दरअसल, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एसएमएस अस्पताल में वार्ड बॉय और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मे झगड़ा हो गया. वहीं, सुरक्षा गार्ड ने वार्ड बॉय पर हाथ उठाने का आरोप भी लगाया.
सुरक्षा गार्ड पर हुई मारपीट के बाद एसएमएस अस्पताल में लगे सभी सुरक्षा गार्ड ने कार्य बहिष्कार कर दिया और अधीक्षक कार्यलय के बाहर जमा हो गए. एसएमएस अस्पताल में तैनात रेस्को के सुरक्षा गार्ड्स के कार्य बहिष्कार की सूचना मिलते ही अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक एसएस यादव और उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी ने गार्ड्स से बातचीत कर वार्ड बॉय पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सभी सुरक्षा गार्ड दो घंटे कस कार्य बहिष्कार के बाद काम पर लौटे.