जयपुर.शहर के पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश कर दिया है. जिसे रिकॉर्ड पर लेते हुए मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और सतीश शर्मा ने पौंडरिक पार्क विकास समिति व अन्य की याचिका पर सुनवाई 17 फरवरी तक टाल दी है. वहीं मामले में पक्षकार बनने के लिए तालकटोरा कॉलोनी विकास समिति की ओर से भी प्रार्थना पत्र पेश किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता ने जवाब में कहा है कि पार्क 26 हजार 54 वर्गमीटर में फैला हुआ है. 2 हजार 178 वर्गमीटर में कम्यूनिटी हॉल है. इस हॉल का पुनर्निमाण कर ई-लाईब्रेरी और जिम आदि की सुविधा विकसित की जाएगी. वहीं पार्क की जमीन में से तीन हजार 555 वर्गमीटर जमीन में भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी. जहां 84 कार और 81 दुपहिया वाहन खडे हो सकेंगे.