राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूरे पार्क में नहीं, एक हिस्से में बनाई जाएगी भूमिगत पार्किंग - पार्किंग प्रोजेक्ट के मामले

जयपुर में पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया है. वहीं मामले में पक्षकार बनने के लिए तालकटोरा कॉलोनी विकास समिति की ओर से भी प्रार्थना पत्र पेश किया गया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Parking Project Cases
पार्क के एक हिस्से में बनेगी भूमिगत पार्किंग

By

Published : Feb 15, 2021, 10:56 PM IST

जयपुर.शहर के पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश कर दिया है. जिसे रिकॉर्ड पर लेते हुए मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और सतीश शर्मा ने पौंडरिक पार्क विकास समिति व अन्य की याचिका पर सुनवाई 17 फरवरी तक टाल दी है. वहीं मामले में पक्षकार बनने के लिए तालकटोरा कॉलोनी विकास समिति की ओर से भी प्रार्थना पत्र पेश किया गया है.

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता ने जवाब में कहा है कि पार्क 26 हजार 54 वर्गमीटर में फैला हुआ है. 2 हजार 178 वर्गमीटर में कम्यूनिटी हॉल है. इस हॉल का पुनर्निमाण कर ई-लाईब्रेरी और जिम आदि की सुविधा विकसित की जाएगी. वहीं पार्क की जमीन में से तीन हजार 555 वर्गमीटर जमीन में भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी. जहां 84 कार और 81 दुपहिया वाहन खडे हो सकेंगे.

पढ़ें-'आरोप साबित हुये तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा नहीं तो दिलावर से माफी मंगवा देना'

वहीं इस पार्किंग पर वापस उद्यान विकसित कर दिया जाएगा. इस काम में 39 पेडों को हटाया जाएगा. इसमें ने 19 पेडों को पुन: वहां लगा दिया जाएगा, जबकि हटाए गए बीस पेडों के बदले सौ पेड पार्क में लगाए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से जवाब में दावा किया गया है कि काम पूरा होने के बाद यहां पहले के मुकाबले अधिक हरियाली हो जाएगी और लोगों को पार्किंग की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details